Delhi Assembly Session Today: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बुखार की वजह से एक दिवसीय विधानसभा सत्र में नहीं हुए शामिल
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच आज एक दिन के लिए दिल्ली विधानसभा सत्र बुलाया गया है. एक दिवसीय सत्र के दौरान कोरोना महामारी समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने वाली है. सत्र की कार्रवाई दोपहर करीब दो बजे शुरू हुई. इस सत्र में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी शामिल होने वाले थे. लेकिन कल रात से उनको बुखार होने की वजह से वे सत्र में शामिल नहीं हो सके.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच आज एक दिन के लिए दिल्ली विधानसभा सत्र (Delhi Assembly Session) बुलाया गया है. एक दिवसीय सत्र के दौरान कोरोना महामारी समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने वाली है. सत्र की कार्रवाई दोपहर करीब दो बजे शुरू हुई. इस सत्र में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) भी शामिल होने वाले थे. लेकिन कल रात से उनको बुखार होने की वजह से वे सत्र में शामिल नहीं हो सके.
दिल्ली सरकार द्वारा एक दिवसीय सत्र बुलाए जाने को लेकर बीजेपी ने मानसून सत्र पर नाराजगी जाता चुकी है. बीजेपी की मांग थी कि एक दिवसीय मानसून सत्र को बढ़ाकर कम से कम पांच दिन किया जाए. क्योंकि एक दिन में जरूरी मुद्दे नहीं उठाए जा सकते हैं. यह भी पढ़े: दिल्ली कोरोना संक्रमण से हुई बेहाल, 24 घंटे में मिले 3947 नए केस, 68 मरीजों की हुई मौ
बता दें कि दिल्ली कोरोना महामारी की पूरी चपेट में हैं. ऐसे में केजरीवाल सरकार एक दिवसीय सत्र बुलाकर इस महामारी पर आगे क्या कदम उठाया जाये. चर्चा करना चाहते हैं. ताकि इस महामारी को दिल्ली में रोका जा सके.