बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई न होना शर्मनाक: प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी वाड्रा (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने दिल्ली के उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में हो रही हिंसा के मद्देनदर भारतीय जनता दल (BJP) और कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) को आड़े हाथों लिया है. साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है. कांग्रेस की कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद बुधवार को उन्होंने कहा कि, "कपिल मिश्रा के बयान के बावजूद उन पर कोई कार्रवाई न होना शर्मनाक है."

प्रियंका ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से राज्य में सतर्कता बनाए रखने को कहा है, ताकि दिल्ली की परिस्थिति उत्तर प्रदेश को प्रभावित न करें. दिल्ली हिंसा पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, अभी सेना की तैनाती से ज्यादा जरुरी दोषियों पर कार्रवाई है- गृह मंत्रालय से मांगा जवाब

प्रियंका ने कहा, "मैं दिल्ली के लोगों से अपील करती हूं कि हिंसा में शामिल न हों, सावधान रहें और शांति बनाए रखें. हमने उत्तर प्रदेश में अपने कार्यकर्ताओं से भी शांति बनाए रखने और हिंसा न फैलने देने के लिए हरसंभव प्रयास करने के लिए कहा है."

कांग्रेस की कार्यसमिति बैठक में भाग लेने के बाद दिल्ली में हिंसा की परिस्थिति को देखते हुए प्रियंका ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की इस्तीफे की मांग की.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार दिल्ली हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. मोदी ने ट्वीट किया, "दिल्ली के अलग-अलग हिस्से में जो हालात हैं, उस पर विस्तृत समीक्षा की है. पुलिस और अन्य एजेंसियां शांति बहाली सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं."