आप की जीत पर संजय सिंह का बड़ा बयान, कहा- दिल्ली  के लोगों ने अपना बेटा चुना
AAP सांसद संजय सिंह (Photo Credit- ANI)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली ने अपने बेटे को जनादेश दिया है. उन्होंने कहा कि यह पूरे देश की जीत है.  संजय सिंह का यह बयान दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के रुझान के दौरान आया, जिसमें आप को आराम से भारी जीत हासिल होती दिख रही है. सिंह ने कहा कि भाजपा ने "अपनी पूरी ताकत, घृणा, धन व ऊर्जा का दिल्ली में इस्तेमाल किया, लेकिन लोगों ने अपना जनादेश अपने बेटे को दिया. संजय सिंह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए बेटा शब्द का इस्तेमाल कर रहे थे.

सिंह ने आप कार्यकर्ताओं को पार्टी मुख्यालय में संबोधित किया. उन्होंने कहा, "दिल्ली के लोगों ने साफ संदेश दिया कि राजनीति मुद्दों पर होगी। केजरीवाल ने शहर के आम लोगों को सब कुछ समर्पित किया। आप सभी को बधाई. हमें बड़े अंतर की तरफ बढ़ रहे हैं. यह भी पढ़े: दिल्ली चुनाव परिणाम 2020: शिवसेना-एनसीपी ने आप की जीत को सराहा, कहा- बीजेपी के ‘अहंकार’ की हुई हार

सिंह ने लोगों को यह भी याद दिलाया कि केजरीवाल को आतंकवादी भी कहा गया. सिंह ने कहा, "उस दिन केजरीवाल ने कहा था कि 11 फरवरी को दिल्ली का उनका परिवार दिखाएगा कि वह आतंकवादी नहीं, बल्कि एक सच्चे देशभक्त हैं.