दिल्ली चुनाव परिणाम 2020: पटपड़गंज सीट से मनीष सिसोदिया की जीत, बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी को हराया

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के रुझानों में काफी समय से पीछे चल रहे आम आदमी पार्टी (आप) में नंबर दो की हैसियत रखने वाले मनीष सिसोदिया ने 11वें चक्र की मतगणना बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के रविंद्र सिंह नेगी से बढ़त बना ली है। निर्वाचन आयोग की साइट के अनुसार, पटपड़गंज विधानसभा सीट पर 11वें चक्र की मतगणना बाद सिसोदिया 656 वोटों से आगे हो गए हैं.

मनीष सिसोदिया (Photo Credits:ANII)

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के रुझानों में काफी समय से पीछे चल रहे आम आदमी पार्टी (आप) में नंबर दो की हैसियत रखने वाले मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) बीजेपी उम्मीदवार  रविंद्र सिंह नेगी को पटखनी देते हुए जीत हासिल की है. निर्वाचन आयोग की साइट के अनुसार, पटपड़गंज विधानसभा सीट पर 11वें चक्र की मतगणना बाद सिसोदिया 656 वोटों से आगे चल रहे थे. जो अब सिसोदिया के बारे में ताजा रिपोर्ट है कि वे दिल्ली के पटपड़गंज सीट से चुनाव जीत गए हैं. बता दें कि सिसोदिया केजरीवाल सरकार में उपमुख्यमंत्री पद पर थे. ऐसे में शुरुआती रुझान जिस तरह से आ रहे थे. उसके अनुसार सिसोदिया चुनाव हार रहे थे. यदि वे पटपड़गंज सीट से चुनाव हारते तो केजरीवाल के साथ ही आप की लिए किसी बड़ा झटका साबित होता.

वहीं इस चुनाव में कांग्रेस बुरी तरफ से हार रही है. कांग्रेस के इस हार पर कांग्रेस नेता व पंजाब के कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनवा में 'भाजपा की हार हुई है, कांग्रेस की नहीं. यह भी पढ़े: दिल्ली चुनाव परिणाम 2020: केजरीवाल को मिल रही जीत पर रामदास आठवले ने दी बधाई, नसीहत देकर कहा- अब पीएम मोदी के साथ मिलकर करें काम

'धर्मसोत ने मीडिया से कहा, "हम पहले भी जीरो पर थे और इस बार भी हम जीरो पर हैं. इसलिए यह हमारी हार नहीं है.यह भाजपा की हार है.कांग्रेस, 2015 की तरह, दिल्ली विधानसभा में अभी तक खाता नहीं खोल पाई है. (इनपुट आईएएनएस)

Share Now

\