मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सियासी उठापटक अभी जारी है. अभी तक राज्य में यह साफ नहीं हो पा रहा है कि किस पार्टी की सरकार बनेगी. इसी बीच आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) मुखिया शरद पवार (Sharad Pawar) और पीएम मोदी (PM Modi) के बीच एक मुलाकात हुई. खबरों की माने तो यह मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली. इस मुलाकात के दौरान एनसीपी प्रमुख और पीएम मोदी के बीच किसानों के मदद को लेकर चर्चा हुई. खबरों की माने तो शरद पवार-पीएम मोदी के मुलाकात के दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद थे.
एएनआई न्यूज एजेंसी के ट्वीट के अनुसार शरद पवार ने पीएम मोदी को किसानों के मदद को लेकर एक पत्र लिखा था. इस मुलाकात के दौरान पत्र का हवाला देते हुए कहा गया है कि 'राज्य में राष्ट्रपति शासन की वजह से आपका तुरंत हस्तक्षेप जरूरी है. अगर आप परेशान किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कदम उठाएंगे तो मैं आपका आभारी रहूंगा. यह भी पढ़े: शिवसेना को बड़ा झटका, सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद शरद पवार बोले- सरकार बनाने पर नहीं हुई चर्चा
NCP chief Sharad Pawar in letter to PM: Due to the prevalence of Presidential Rule in the state, your urgent intervention is highly necessitated. I shall be grateful, if you take immediate steps to initiate massive relief measures&ameliorate the miseries of the distressed farmers
— ANI (@ANI) November 20, 2019
वहीं महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर इस सस्पेंस के बीच लोगों को लगा था कि शरद पवार आज पीएम मोदी से भले ही किसान मुद्दे को लेकर मुलाकात करने वाले हैं. लेकिन इस मुलाकात के दौरान महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी सियासी उठापटक पर भी बात होगी. लेकिन मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुलाकात किसान मुद्दे पर हुई है ना कि महाराष्ट्र हालात को लेकर.
बता दें कि सुबह ही पार्टी प्रवक्ता नवाब मालिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि आज पीएम मोदी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बीच मुलाकात होने वाली है और किसान मुद्दे पर बात होने वाली हैं.