Delhi Water Crisis: राष्ट्रीय राजधानी में जलापूर्ति की कमी के बीच दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. टैंकर द्वारा लोगों को पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाया जा सके, इसके लिए प्रत्येक जोन में एडीएम और एसडीएम स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ तहसीलदारों और अन्य अधिकारियों की एक टीम तैनात की जाएगी. यह टीम पानी के टैंकरों की व्यवस्था और पानी से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए 'त्वरित प्रतिक्रिया दल' के रूप में कार्य करेंगे.
बता दें, दिल्लीवासियों को इन दिनों भीषण गर्मी और पानी की किल्लत की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. लोगों का कहना है कि जल बोर्ड द्वारा आने वाला टैंकर भी 4-5 दिनों में एक बार आता है. इसकी वजह से लोगों को पानी भरने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता है.
ये भी पढें: Delhi Water Crisis: दिल्ली में कब दूर होगी पानी की किल्लत?, सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई (Watch Video)
पानी की बर्बादी रोकने के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला
Amid a shortage of water supply in the national capital, Delhi Govt has decided to deploy ADM/SDM level officers in each zone, along with a team of Tehsildars and other officials who will act as a Quick Response Team' for the provision of water tankers and resolution of… pic.twitter.com/r7v1UyxGub
— ANI (@ANI) June 12, 2024
हालांकि, दिल्ली सरकार द्वारा अब ADM और SDM स्तर के अधिकारियों द्वारा पानी के पाइपलाइन की मॉनिटरिंग कराने की बात कही जा रही है. उम्मीद है कि दिल्ली में उत्पन्न जल संकट जल्द ही दूरी होगी.