दिल्ली चुनाव पर अखिलेश यादव ने कहा, 'काम बोलता है'
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आए परिणाम को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को भाजपा पर तंज कसा और कहा कि दिल्ली के नतीजे, धर्म जैसे व्यक्तिगत विषय को राजनीति के पंक में घसीटकर अपना सियासी फूल खिलानेवालों के खिलाफ हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आए परिणाम को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को भाजपा पर तंज कसा और कहा कि दिल्ली के नतीजे, धर्म जैसे व्यक्तिगत विषय को राजनीति के पंक में घसीटकर अपना सियासी फूल खिलानेवालों के खिलाफ हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि 'काम बोलता है.' अखिलेश ने ट्वीट किया, "दिल्ली के नतीजे बता रहे हैं कि अधिकांश भारतीय आज भी सामाजिक रूप से उदार व राजनीतिक रूप से समझदार हैं और धर्म जैसे व्यक्तिगत विषय को राजनीति के पंक (दलदल) में घसीटकर अपना सियासी फूल खिलानेवालों के खिलाफ हैं. यह देश की शांति व विकास के लिए शुभ संकेत और स्वस्थ संदेश भी है. काम बोलता है."
सपा ने अपने आधिकारिक ट्वीट में कहा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने पर आम आदमी पार्टी और उनके नेता अरविंद केजरीवाल जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. विषम परिस्थितियों में भी आप कार्यकर्ताओं की कड़ी मेनहत का यह परिणाम है. दिल्ली के समस्त मतदाताओं को नई सरकार की बधाई."
यह भी पढ़ें- सीएए का विरोध देश की आत्मा को समझने वाले कर रहे हैं: अखिलेश यादव
उल्लेखनीय है कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना में आम आदमी पार्टी 63 सीटों पर जीत की ओर बढ़ गई है. भाजपा सात सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस को खाली हाथ संतोष करना पड़ा है.