Vaccine पर कुंडली मारकर बैठी है केंद्र सरकार, राज्य सरकार के लिए कहती है वैक्सीन नहीं है और प्राइवेट अस्पतालों को दिलवा देती है: मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार कोविड-19 वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को लेकर अड़ियल बर्ताव' कर रही है. नई दिल्ली में शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार वैक्सीन पर कुंडली मारकर बैठी है. राज्य सरकार के लिए कहती है वैक्सीन नहीं है, प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन दिलवा देती है.

मनीष सिसोदिया | फाइल फोटो | (Photo Credits-ANI Twitter)

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि केंद्र सरकार कोविड-19 वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (COVID-19 Vaccine Distribution System) को लेकर अड़ियल बर्ताव' कर रही है. नई दिल्ली (New Delhi) में शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार वैक्सीन पर कुंडली मारकर बैठी है. राज्य सरकार के लिए कहती है वैक्सीन नहीं है, प्राइवेट अस्पतालों (Private Hospitals) को वैक्सीन दिलवा देती है. उन्होंने केंद्र सरकार पर ‘कुप्रबंधन’ का भी आरोप लगाया और पूछा कि प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन कैसे मिल रहे हैं जबकि राज्यों को कहा जा रहा है कि वैक्सीन खत्म हो गए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 18-44 आयु वर्ग के 92 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए 1.84 करोड़ खुराकों की आवश्यकता है जबकि केंद्र ने अप्रैल में 4.5 लाख और मई में 3.67 लाख टीके ही उपलब्ध कराएं. यह भी पढ़ें- दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के करीब 900 नए मामले सामने आए.

मनीष सिसोदिया ने बताया कि अब केंद्र ने हमें सूचित किया है कि 5.5 लाख वैक्सीन ही उपलब्ध कराए जाएंगे और वह भी 10 जून के बाद. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 92 लाख युवा हैं जिनके लिए हमें 1.84 करोड़ वैक्सीन खुराकों की जरूरत है. लेकिन केंद्र सरकार ने हमें सूचित किया कि दिल्ली को 10 जून से पहले वैक्सीन नही मिलेगी. जिसके कारण हमें युवाओं के सारे वैक्सीनेशन सेंटर्स मजबूरन बंद करने पड़े.

मनीष सिसोदिया का ट्वीट-

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जीएसटी की मीटिंग में कोविड वैक्सीन को टैक्स फ्री करने की मांग रखी. बंगाल, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, राजस्थान, केरल, महाराष्ट्र आदि कई राज्यों ने भी यही मांग रखी. बीजेपी के कई वित्त मंत्रियों ने इसका जमकर विरोध किया. इसलिए शुक्रवार को वैक्सीन टैक्स फ्री करने का फैसला नहीं हो पाया.

कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार दिल्ली में नए केस एक हजार से कम-

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर के बीच पहली बार एक हजार से कम नए मामले सामने आए हैं. शहर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 956 मामले सामने आए हैं और 122 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 2380 लोग रिकवर हुए हैं. दिल्ली में अभी कोरोना के 13,035 एक्टिव केस हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि अगर नए मामलों की संख्या में गिरावट जारी रहती है तो शहर में ज्यादा गतिविधियों को मंजूरी दी जाएगी.

Share Now

\