बीजेपी के खिलाफ 1 दिसंबर को रामलीला मैदान में रैली निकालेगी कांग्रेस, जुटेंगे सभी विपक्षी दल
कांग्रेस (Photo Credits: Twitter)

आर्थिक मंदी (Economic Slowdown) और कृषि संकट (Agrarian Crisis) जैसे कई मुद्दों बीजेपी (BJP) को बड़े स्तर पर घेरने के लिए कांग्रेस अन्य दलों के साथ मिलकर 1 दिसंबर को रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में रैली निकालने जा रही है. कांग्रेस (Congress) 1 दिसंबर को रामलीला मैदान में सभी विपक्षी दलों से साथ विरोध रैली निकालेगी. मिली जानकारी के अनुसार पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता इस रैली में शिरकत करेंगे. अन्य विपक्षी दलों के नेता भी रैली में शामिल होंगे. बीजेपी को घेरने के लिए कांग्रेस प्रदेश-प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करने में जुटी है.

सोनिया गांधी के दोबारा पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार वह पार्टी इस तरह की बड़ी रैली कर रही है. यह बेहद बड़ा आयोजन है, निश्चित रूप से पार्टी में इस रैली की तैयारियां भी जारी होंगी. सूत्रों की मानें तो दिल्ली की इस रैली के माध्यम से कांग्रेस सूबे में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनता को संदेश देना चाहती है. कांग्रेस के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव बेहद अहम होंगे क्यों की दिल्ली विधानसभा के पिछले चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट पर जीत नहीं दर्ज कर पाई थी.

1 दिसंबर को रामलीला मैदान में रैली निकालेगी कांग्रेस-

सोनिया गांधी के फिर से अध्यक्ष बनने के बाद होने वाली यह बड़ी रैली कांग्रेस में जान फूंकने का काम कर सकती है. चुनावों में लगातार बीजेपी से मात खाने वाली कांग्रेस आर्थिक मंदी और कृषि संकट को प्रमुख मुद्दा बनाकर बीजेपी को पटखनी देने की कोशिशों में जुटी है.