केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा- AAP के 14 विधायक पार्टी छोड़ना चाहते हैं

विजय गोयल ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘आप के 14 विधायक हमारे संपर्क में हैं और वह जल्द ही पार्टी छोड़ सकते हैं क्योंकि वे अपने पार्टी के काम से निराश हो गए हैं.’

विजय गोयल (Photo Credits: ANI)

विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को दावा किया कि उसके संपर्क में आम आदमी पार्टी (AAP) के 14 विधायक हैं जो ‘निराशा और अपमान’ की वजह से सत्तारूढ़ पार्टी छोड़ना चाहते थे. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल (Vijay Goel) ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक बहुत व्यथित हैं और पार्टी छोड़ने को राज़ी हैं. विजय गोयल ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘आप के 14 विधायक हमारे संपर्क में हैं और वह जल्द ही पार्टी छोड़ सकते हैं क्योंकि वे अपने पार्टी के काम से निराश हो गए हैं.’

दरअसल, आम आदमी पार्टी के नेता और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बुधवार को आरोप लगाया था कि बीजेपी सात विधायकों को पाला बदलने के लिए 10-10 करोड़ रुपये की पेशकश कर रही है. मनीष सिसोदिया ने मीडिया से कहा था, बीजेपी ने कम से कम हमारे सात विधायकों से संपर्क किया और हर एक को लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने के लिए 10 करोड़ रुपये का ऑफर दिया. वे और विधायकों के संपर्क में हैं, लेकिन हमें उनमें से सात लोगों ने यह जानकारी दी.' यह भी पढ़ें- दिल्ली के नौकरशाह सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मान रहे है: मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया के मुताबिक, अगर बीजेपी ऐसा कर रही है तो यह आप सरकार की जीत को दर्शाता है. उन्होंने कहा, 'दिल्ली में एक ऐसी सरकार है, जो लोगों की परेशानियों को दूर कर रही है. बीजेपी के पास अब चुनाव लड़ने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है और उनके झूठे मुद्दों पर लोगों को यकीन नहीं है. बता दें कि दिल्ली में छठे चरण में 12 मई को मतदान होना है. राज्य में विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होना है.

भाषा इनपुट

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Delhi: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ रेखा सरकार का ‘महा-संकल्प’, 3330 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\