दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: निर्भया की मां को नई दिल्ली सीट से उतारेगी कांग्रेस? आशा देवी बोली-किसी से बात नहीं हुई, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दिया ये जवाब 

राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आप और बीजेपी ने अपनी लिस्ट कर दी. आम आदमी पार्टी ने जहां कुल 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है वही बीजेपी ने सिर्फ 57 लोगों के नामों का ऐलान किया है. इसी बीच शुक्रवार को मीडिया में खबरें आयी कि निर्भया की मां आशा देवी को कांग्रेस पार्टी नई दिल्ली सीट से सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव में उतार सकती है.

निर्भया की मां आशा देवी (Photo Credits-ANI)

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के मद्देनजर आप और बीजेपी (BJP) ने अपनी लिस्ट कर दी. आम आदमी पार्टी (AAP) ने जहां कुल 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है वही बीजेपी ने सिर्फ 57 लोगों के नामों का ऐलान किया है. इसी बीच शुक्रवार को मीडिया में खबरें आयी कि निर्भया की मां आशा देवी (Nirbhaya's Mother Asha Devi) को कांग्रेस पार्टी नई दिल्ली सीट से सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ चुनाव में उतार सकती है.

बता दें कि टीवी रिपोर्ट्स के दावे को कांग्रेस के प्रचार समिति के प्रमुख कीर्ति आजाद के एक ट्वीट कर को मजबूत कर दिया है. हालांकि, आशा देवी ने कहा है कि उनकी अभी किसी से बात नहीं हुई है. निर्भया के साथ हुई दरिंदगी के बाद राहुल गांधी ने आशा देवी की मदद की थी. इसके साथ ही पूर्व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष निर्भया के परिवार के साथ लगातार संपर्क में रहे हैं. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: BJP ने जारी की 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

कीर्ति आजाद का ट्वीट-

ज्ञात हो कि इससे पहले निर्भया के दोषियों को फांसी में हुई देरी पर आशा देवी ने सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि जो काम सरकार को करना चाहिए था वह उन्होंने (आशा देवी) निजी तौर पर किया.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रमुख सुभाष चोपड़ा का ट्वीट-

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रमुख सुभाष चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस पार्टी में हमेशा सबका स्वागत होता है, लेकिन चुनावी माहौल में टिकट के वितरण के मामले में बिना किसी पुष्टी के यदि कोई समाचार आ रहा है, मैं इस संबंध मे ये स्पष्ट करना चाहता हूँ की मेरी इस विषय मे किसी से कोई बात नही हुई है.

Share Now

\