नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के लिए बीजेपी ने 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बताना चाहते है कि बीजेपी दिल्ली चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर (BJP's in-charge for Delhi Prakash Javadekar) और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी (Delhi BJP President Manoj Tiwari) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लिस्ट जारी किया है. इसके साथ ही कहा कि 11 एससी, चार महिलाओं का भी समावेश है. इससे पहले बीजेपी (BJP) के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पार्टी दफ्तर में गुरुवार को करीब ढाई घंटे तक चली थी.
बीजेपी ने तिमारपुर से सुरेंद्र सिंह बिट्टू को मैदान में उतारा है. इसके साथ ही रिठाला से विजय चौधरी, बवाना से रविंद्र कुमार, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता को टिकट दिया है. आप को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन से टिकट दिया है. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: मनोज तिवारी का बड़ा बयान, कहा- अगर बीजेपी ने केजरीवाल से 5 गुना ज्यादा न दिया तो ले लूंगा संन्यास
ANI का ट्वीट-
Bharatiya Janata Party announces names of 57 candidates out of 70 for upcoming Delhi assembly elections. pic.twitter.com/eJEYYPm5X3
— ANI (@ANI) January 17, 2020
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता हासिल करने की कोशिश में जुटी है, जबकि बीजेपी और कांग्रेस भी अपनी तरफ से पूरा जोर लगा रही हैं.
ज्ञात हो कि इससे पहले आप ने दिल्ली चुनाव के लिए सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. आप ने जहां मौजूदा 46 विधायक को टिकट दिया है तो वहीं 15 विधायकों के टिकट काट दिए हैं. आप ने 8 महिलाओं को भी चुनाव में उतारा है.