दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: यहां पढ़ें बीजेपी का परचम लहराने वाले उम्मीदवारों की सूची
बीजेपी ताबड़तोड़ प्रचार के बाद भी उतनी सीटें नहीं हासिल कर पाई जितने बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने दावे किए थे. हालांकि इस बीच बीजेपी के कुछ चुनिंदा नेता जीत हासिल करने में कामयाब रहे.
दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी शानदार जीत की ओर बढ़ रही है. आम आदमी पार्टी 6 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 57 सीटों पर आगे चल रही है. कुल मिलाकर आम आदमी पार्टी के खाते में 63 सीटें आती दिख रही हैं. वहीं बीजेपी 1 सीट जीत चुकी है और 6 सीटों पर आगे चल रही है. यानी बीजेपी के खाते में 7 सीटें जाने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस साल 2015 की तरह इस बार भी खाता नहीं खोल पाई. कांग्रेस का स्कोर अभी भी शून्य बना हुआ है. आम आदमी पार्टी की आंधी में बीजेपी और कांग्रेस ढह गई. बीजेपी ताबड़तोड़ प्रचार के बाद भी उतनी सीटें नहीं हासिल कर पाई जितने बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने दावे किए थे. हालांकि इस बीच बीजेपी के कुछ चुनिंदा नेता जीत हासिल करने में कामयाब रहे.
यहां हम आपको बताते हैं बीजेपी के उन नेताओं के बारे में जिन्होंने AAP की आंधी में भी जीत हासिल की. कुल मिलाकार बीजेपी के हिस्से में 7 सीटें आ रही हैं. सबसे पहले बात करते हैं बीजेपी के अनिल कुमार बाजपेयी की जिन्होंने दिल्ली की गांधी नगर विधानसभा सीट से जीत की तरफ बढ़ रहे हैं. यहां से आप उम्मीदवार नवीन चौधरी और कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: यहां देखें AAP, बीजेपी और कांग्रेस के जीते हुए उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट.
यहां देखें पूरी लिस्ट-
घोंडा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार अजय महावर ने जीत कीओर बढ़ रहे हैं. अजय महावर आदमी पार्टी के उम्मीदवार श्रीदत्त शर्मा और कांग्रेस ने यहां से भीष्म शर्मा को पछाड़ रहे हैं. करावल नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट आगे चल रहे हैं. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अबरिंदर सिंह थे. आप ने यहां से दुर्गेश पाठक को मैदान में उतारा था.
लक्ष्मी नगर से बीजेपी उम्मीदवार अभय वर्मा जीत की ओर बढ़ रहे हैं. उनका मुकाबला आप के नितिन त्यागी और कांग्रेस के हरी दत्त शर्मा के साथ था. रोहिणी से बीजेपी बीजेपी के विजेंद्र कुमार जीत की ओर बढ़ रहे हैं. उनका मुकबला आप के राजेश बंसीवाला और कांग्रेस के सुमेश गुप्ता के साथ था.
विश्वास नगर विधानसभा सीट से ओम प्रकाश जीत की ओर बढ़ रहे हैं. उनका मुकाबला आप के दीपक सिंगला और कांग्रेस से गुरुचरण सिंह के साथ था. रोहतास नगर से बीजेपी के जितेंदर महाजन आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला आप की सरिता सिंह और कांग्रेस के विपिन शर्मा से था.