दिल्ली विधानसभा 2020 (Delhi Assembly Election 2020) का समय करीब आ रहा है. ऐसे में जीत के लिए बीजेपी-कांग्रेस और आम आदमी पार्टी रैली पर रैली कर जनता के बीच पहुंचने की हर संभव कोशिश करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) ने कोंडली एरिया में लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी और AAP पर जमकर हमला किया. उन्होंने कि एक तरफ नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) देशभक्ति सिखा रहे हैं. इस देश में किसी को देशभक्ति सिखाने की जरुरत नहीं है. इस देश में सबके सब देशभक्त हैं. ये सिर्फ बांटने का तरीका है, इसको आप समझिए.
राहुल गांधी ने कहा कि हमारे देश का युवा बेरोजगारी से डरा है. इतनी साल पढ़ाई की और पिछले पांच साल से रोजगार नहीं मिल रहा है. उनके दिल में गुस्सा है जिसका फायदा नरेंद्र मोदी उठाते हैं. पांच साल से देश का माहौल बिगड़ गया है. बहुत से लोग इसका कारण नरेंद्र मोदी, RSS और BJP को बताएंगे। मगर मैं थोड़ा सा बदल कर कहना चाहता हूं-देश की जनता खासकर युवा को रास्ता नहीं दिख रहा है.
राहुल गांधी ने कहा,
Rahul Gandhi, Congress in Kondli: Narendra Modi Ji and Kejriwal Ji teach patriotism to the people, it is not needed as every citizen of the country is a patriot. This is just a way to divide people. #DelhiElections2020 pic.twitter.com/PwASdv3uSC
— ANI (@ANI) February 5, 2020
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया था. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने अच्छा नारा दिया मेड इन इंडिया का मगर एक फैक्ट्री तक नहीं लगाई. इंडियन ऑयल, एयर इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, रेलवे, लाल किला और शायद ताज महल भी बेच दें. पूरा का पूरा ये बेचने में लगे हुए हैं. राहुल गांधी अपने भाषण के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरफ केजरीवाल सरकार आम जनता के पैसे से अपनी मार्केटिंग कर रही हैं.