दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: 'मिनी पाकिस्तान' वाले ट्वीट पर बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग ने FIR दर्ज करने को कहा
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा द्वारा भारत बनाम पाकिस्तान के ट्वीट को लेकर अब तक चुनाव आयोग नोटिस भेज जवाब मांगा था. वहीं उनके इस ट्वीट को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से दिल्ली पुलिस को मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) द्वारा भारत बनाम पाकिस्तान के ट्वीट को लेकर अब तक चुनाव आयोग नोटिस भेज जवाब मांगा था. वहीं उनके इस ट्वीट को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से दिल्ली पुलिस को मिश्रा के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने को कहा है. दरअसल मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे कपिल मिश्रा ने 23 जनवरी को ट्वीट कर कहा कि, 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा. इनके इस ट्वीट के बाद चुनाव आयोग के साथ ही आम आदमी पार्टी के साथ ही कांग्रेस ने विरोध जताया है.
कपिल मिश्रा के इस ट्वीट के बाद चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने रिपोर्ट मांगी है. जो 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट का जवाब देने को कहा गया है. वहीं आम आदमी पार्टी भी कपिल मिश्रा पर लगातार हमला कर रही है.उनके इस बयान को लेकर उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग चुनाव आयोग से कर रही है. . यह भी पढ़े: कपिल मिश्रा के ‘मिनी पाकिस्तान’ वाले ट्वीट पर बवाल, चुनाव आयोग ने ट्विटर को लिखा पत्र
कपिल मिश्रा का ट्वीट:
बता दें कि कपिल मिश्रा के ट्वीट पर नाराजगी जाहिर करते हुए चुनाव अधिकारी बनवारी लाल ने गुरुवार को मिश्रा को ख़त लिखा. जिसमें कहा गया है कि "यह देखा गया है कि शाहीन बाग पर आपके बयान को लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया पर कई समाचार हैं, जैसे कि 'दिल्ली में छोटे-छोटे शाहीन बाग बन गए हैं', 'शाहीन बाग में पाक की एंट्री' और 'आठ फरवरी को दिल्ली में भारत बनाम पाकिस्तान. आठ फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा. (इनपुट भाषा )