दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: इलेक्शन कमिशन ने विनोद जुत्शी को मतदान से पहले बनाया विशेष जनरल ऑब्जर्वर

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान गुरुवार शाम पांच बजे खत्म हो गया. दिल्ली में आठ फरवरी को चुनाव होने हैं और मतगणना 11 फरवरी को होगी. इसी के साथ अब वोटिंग के दिन की तैयारियां शुरू हो गई है. इसी कड़ी में चुनाव आयोग (Election Commission ) ने पूर्व प्रशासनिक अधिकारी विनोद जुत्शी (Vinod Zutshi) को निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिये विशेष जनरल ऑब्जर्वर (Special General Observer ) नियुक्त किया है.विनोद जुत्शी राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रह चुके हैं. इसके अलावा चुनाव आयोग के दिल्ली स्थित मुख्यालय में भी विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं. वहीं जुत्शी पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के अलावा त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी विशेष जनरल ऑब्जर्वर किये गये थे. विनोद जुत्शी 1982 बैच के आईएएस अधिकारी रहे.

विनोद जुत्शी ( फोटो क्रेडिट- vinodzutshi.com )

दिल्ली विधानसभा चुनाव  के लिए प्रचार अभियान गुरुवार शाम पांच बजे खत्म हो गया. दिल्ली में आठ फरवरी को चुनाव होने हैं और मतगणना 11 फरवरी को होगी. इसी के साथ अब वोटिंग के दिन की तैयारियां शुरू हो गई है. इसी कड़ी में चुनाव आयोग (Election Commission ) ने पूर्व प्रशासनिक अधिकारी विनोद जुत्शी (Vinod Zutshi) को  निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिये विशेष जनरल ऑब्जर्वर  (Special General Observer ) नियुक्त किया है.विनोद जुत्शी राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रह चुके हैं. इसके अलावा चुनाव आयोग के दिल्ली स्थित मुख्यालय में भी विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं. वहीं जुत्शी पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के अलावा त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी विशेष जनरल ऑब्जर्वर किये गये थे. विनोद जुत्शी 1982 बैच के आईएएस अधिकारी रहे.

बता दें कि मतदान के दौरान किसी प्रकार की खलल न हो और मतदाता ज्यादा से ज्यादा वोट डालने घरों से बाहर निकलें. इसके लिए चुनाव आयोग ने लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है. वहीं राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों तक शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. गुरुवार शाम 6 बजे से ड्राई डे (Dry Day) घोषित किए जाने के बाद दो दिन तक शराब की दुकानों, पब और बार में शराब की बिक्री नहीं की जाएगी. मतदान समाप्त होने तक इस परीधि में आनेवाली सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

दिल्ली विधानसभा में हैं कुल 70 सीटें

देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. मौजूदा समय में केजरीवाल की पार्टी AAP के पाले में 62 सीटें हैं. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के पास 4 सीट और 4 सीटें रिक्त हैं. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल साल 2015 से शुरू हुआ और 22 फरवरी 2020 तक रहेगा.

दिल्ली विधान सभा चुनाव 2015 का परिणाम

दिल्ली विधानसभा 2015 के नतीजों पर नजर डालें तो आम आदमी पार्टी ने चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते 67 पर जीत दर्ज की थी. वहीं मोदी लहर के बाद भी बीजेपी महज 3 सीटों पर सिमट गई. इसके साथ लगातार दिल्ली में लहराने वाला कांग्रेस का परचम उतर गया और सूपड़ा साफ हो गया. साल 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को चुनाव में कुल 54.3 फीसद वोट मिले. वहीं बीजेपी को 32.2 फीसद वोट मिले थे. 6 फरवरी 2015 को दिल्ली विधानसभा के वोटिंग हुई. 10 फरवरी को जब इसके नतीजे घोषित हुए थे.

Share Now

\