दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल के सामने बीजेपी का सीएम कैंडिडेट कौन? केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिया ये जवाब
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Photo Credit-PTI)

Delhi Assembly Elections 2020: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है और जब भी इस पर कोई फैसला होगा इसकी घोषणा कर दी जाएगी. जावड़ेकर विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली बीजेपी के प्रभारी हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए सकारात्मक तरीके से चुनाव लड़ेगी और ‘‘जबर्दस्त’’ सफलता दर्ज करेगी.

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी रणनीति के मुताबिक फैसले लेगी और मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर जब भी कोई फैसला किया जाएगा तो उसकी घोषणा की जाएगी.

केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने दिल्ली में पिछले महीने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के लिए आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. जावड़ेकर ने कहा, "सीएए मुद्दे पर दिल्ली में हिंसा आप और कांग्रेस ने फैलाई. आम विधायक अमानतुल्ला खान ने दंगे भड़काने के लिए भड़काऊ बयान दिए. इन दंगों से दिल्ली का माहौल बिगड़ गया."