नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए एक महीने से भी कम का समय बचा है. राजधानी दिल्ली में प्रमुख मुकाबला आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. वही सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हैं. दिल्ली में बीजेपी ने सीएम उम्मीदवार नहीं घोषित किया है. बल्कि पीएम मोदी के चेहरे के दम पर चुनाव लड़ने जा रही है. हालांकि बीजेपी को अगर बहुमत मिलता है तो दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी मुख्यमंत्री बन सकते हैं. दूसरी ओर सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी एक बार फिर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चुनाव लड़ने जा रही है. इसके साथ ही कांग्रेस ने भी किसी को सीएम उम्मीदवार नहीं घोषित किया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बेहद चर्चा का विषय बनी हुई है.
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने फिल्म बाजीगर का एक पोस्टर शेयर कर अरविंद केजरीवाल को शाहरुख खान बताया और काजोल को दिल्ली बताया. जबकि दिल्ली बीजेपी चीफ और सांसद मनोज तिवारी को फिल्म में काजोल के दोस्त तथा पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाने वाले अभिनेता सिद्धार्थ राय बताया. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: आम आदमी पार्टी ने इलेक्शन जीतने के लिए बनाई अलग रणनीति, इन दिग्गजों को देगी टिकट, बीजेपी से है मुकाबला
इस तस्वीर में अभिनेत्री काजोल सामने देख रही है और शाहरुख खान काजोल की तरफ देख रहे हैं, जबकि सिद्धार्थ राय शाहरुख खान और काजोल दोनों को देख रहे हैं. इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली बीजेपी चीफ मनोज तिवारी को टैग करते हुए उन्हें 'ऑल द बेस्ट' कहा है. ट्वीट करने के तुरंत बाद लोग बड़ी संख्या में इसपर कमेंट करने लगे और इसे शेयर करने लगे.
All the best Sir @ManojTiwariMP pic.twitter.com/C9oTfInf7u
— AAP (@AamAadmiParty) January 12, 2020
आम आदमी पार्टी के ट्वीट का जवाब देते हुए बीजेपी ने कहा कि इस फिल्म में शाहरुख खान एक ऐसे विलेन की भूमिका में हैं जिन्होंने काजोल के परिवार के खिलाफ साजिश रची है और उनकी बहन को भी मारा है. बीजेपी की तरफ से आगे लिखा गया कि फिल्म के अंत में शाहरुख खान अपने पाप की वजह से मारे जाते है. इसलिए राजधानी में भी केजरीवाल के साथ भी यही होगा. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची 14 जनवरी से पहले आने की उम्मीद
Whoever is handling this account is writing Arvind Kejriwal’s political obituary. SRK was a manipulative villain in the movie who was plotting against Kajol & her family. He killed Kajol's sister.
And, in the end, he got killed for his sins. Same fate awaits Kejriwal in Delhi! https://t.co/Bv2mTHBD2N
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 12, 2020
आम आदमी पार्टी और बीजेपी से एक कदम आगे जाते हुए कांग्रेस ने इस तस्वीर पर जवाब देते हुए लिखा कि फोटो में काजोल दोनो में से किसी की तरफ जानें के लिए तैयार नहीं हैं और वो कांग्रेस पार्टी की तरफ देख रही है. कांग्रेस की ओर से आगे लिखा गया कि हम आपको विश्वास दिलाना चाहते हैं कि आप दोनो से हम राजधानी को बचाएंगे.
Dear @AamAadmiParty & @BJP4India,
As you can see in the picture, Kajol (Delhi) doesn't seem interested in either of you and is actually looking towards Congress! We assure you that we will rescue Delhi from both of you. https://t.co/PTxzvNg40L
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 13, 2020
बता दें कि राजधानी दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होने वाली है और 11 फरवरी 2020 को नतीजे आएंगे. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें मिली थी. जबकि बीजेपी को तीन सीट मिली थी. वही कांग्रेस का खाता तक नहीं खुल सका था.













QuickLY