नई दिल्ली. आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 16 फरवरी को रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में ‘‘अपने बेटे को आशीर्वाद’’ देने आने के लिए दिल्ली वासियों को बृहस्पतिवार को निमंत्रण दिया. वह लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. केजरीवाल ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली वासियों आपका बेटा तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहा है. आपको अपने बेटे को आशीर्वाद देने आना है. रामलीला मैदान में रविवार 16 फरवरी को सुबह दस बजे.’’आप के राष्ट्रीय संयोजक ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को पत्र लिखकर कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) को सभी का समर्थन मिला है यानी काम के लिए वोट का संदेश प्रभावी तरीके से प्रसारित किया गया जिससे दिल्ली के लोगों ने पार्टी को आशीर्वाद दिया.
केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि आपका समर्थन और संकल्प जारी रहे ताकि हम सब मिलकर प्रशासन के इस मॉडल को देश के हर कोने तक ले जा सकें.’’ उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण जैसे मुद्दे ही अब जीत के कारक बन गए हैं. यह भी पढ़े-केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में नजर आएगा 'नन्हा मफलरमैन' अव्यान तोमर, जीत के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी तस्वीर
अरविंद केजरीवाल का ट्वीट-
दिल्लिवासियों, आपका बेटा तीसरी बार दिल्ली के CM की शपथ लेने जा रहा है। अपने बेटे को आशीर्वाद देने ज़रूर आना है।
रविवार 16 फ़रवरी, सुबह 10 बजे, रामलीला मैदान। pic.twitter.com/98k4WHTOYB
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 13, 2020
केजरीवाल ने पत्र में कहा, ‘‘इन मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने के हमारे काम से लाखों जरूरतमंद लोग गरिमामय जीवन जी रहे हैं और उनके लिए अवसर बढ़े हैं. इसके अलावा अर्थव्यवस्था में भी वृद्धि हुई है.’’उन्होंने कहा, ‘‘इसने देश भर में ईमानदार राजनीति और सरकारों के लिए अच्छे प्रशासन के लिए मानक तय किया है.’’