Delhi Election Results 2020: दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती नजर आ रही है. शुरुवाती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस को पछाड़ केजरीवाल फिर से सीएम बन सकते हैं. ताजा शुरूआती रुझान में AAP 50, बीजेपी 20 और कांग्रेस 00 पर है. वहीं अगर नजर डालें पार्टी के दिग्गज नेताओं पर तो नई दिल्ली से सीएम केजरीवाल आगे, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा मॉडल टाउन से आगे, पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया आगे, आप नेता नवीन चौधरी गांधी नगर से आगे, कालकाजी से आतिशी मार्लेना पीछे, कांग्रेस से अलका लांबा पीछे, बीजेपी से तजेंद्र पाल सिंह बग्गा हरि नगर से पीछे, ओखला से आप नेता अमानतुल्ला पीछे, तिमारपुर से आम नेता दिलीप पांडे आगे. बता दें कि आंकड़ा रुझानों के अनुसार है जो लगातार बदल रहे हैं.
वहीं दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों की देखते हुए यहां पार्टी कार्यालय पर जश्न की तैयारी शुरू हो गई है. अरविंद केजरीवाल भी सुबह 8.47 बजे अपने पिता और पत्नी के साथ पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं और अंतिम परिणाम आने तक वे यहीं रुक सकते हैं. पूर्ण परिणाम आने के बाद केजरीवाल पार्टी कार्यालय की छत से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके साथी पार्टी कार्यालय पर एक नया बैनर भी लगा है जिसपर लिखा है, अच्छे होंगे पांच साल, दिल्ली में तो केजरीवाल.
दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को अभी भी उम्मीद है कि रिजल्ट बेहतर आएंगे. इससे पहले अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मीडिया से कहा था, मैं नर्वस नहीं हूं. भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं. लेकिन रुझान के बाद पार्टी में मायूसी नजर आने लगी है. फिलहाल परिणाम शाम तक स्पष्ट होगा और उसके साथ तय हो जाएगा कि किसे कितनी सीटें मिली हैं.