दिल्ली में कांग्रेस की करारी हार पर ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा-पार्टी को नई सोच और नई कार्यप्रणाली की सख्‍त जरूरत
ज्योतिरादित्य सिंधिया (Photo: IANS)

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली (Delhi Assembly Election 2020) में कांग्रेस (Congress) की शर्मनाक हार के बाद पार्टी में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. चुनाव में सूपड़ा साफ होने के बाद दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभास चोपड़ा (Subhash Chopra) और प्रभारी पीसी चाको (PC Chacko) ने इस्तीफा दे दिया है. इन दोनों ही नेताओं का इस्तीफा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने मंजूर कर लिया है. कांग्रेस की हार के बाद पार्टी के नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्‍ट्रीय महासचिव ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली का परिणाम बहुत खराब है. इसके साथ ही पार्टी के अंदर नई सोच और नई कार्यप्रणाली की आवश्यकता है.

उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने कई राज्यों में ना सिर्फ अच्छा प्रदर्शन किया है बल्कि अपने दम पर सरकार बनाई है. इससे पहले कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी भी करारी हार पर आलाकमान समेत प्रदेश के कई नेताओं को लेकर सवाल खड़ी कर चुकी है. यह भी पढ़े-दिल्ली में कांग्रेस की करारी हार पर प्रियंका गांधी ने कहा-जनता जो करती है सही करती है, ये हमारे लिए संघर्ष का समय और हम करेंगे

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि कांग्रेस की हार पर बुधवार को प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा है कि जनता जो करती है, सही करती है. ये हमारे लिए संघर्ष का समय है. हमें बहुत संघर्ष करना है और हम करेंगे.

गौर हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों में से अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि भाजपा ने 8 सीटों पर कब्जा किया है. वही इस चुनाव में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला है.