Delhi Assembly Elections 2020 Results: अमानतुल्लाह खान का बड़ा बयान- दिल्ली की जनता ने BJP-अमित शाह को करंट लगाने का काम किया

राजधानी दिल्ली में रुझानों के बाद अब तस्वीर लगभग साफ हो गई है कि सत्ता किसके हाथ में होगी. बताना चाहते है कि रुझानों में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप को 58 सीटें मिल रही है. बीजेपी को 12 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. इसके साथ ही कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है. एक तरफ रुझानों से आम आदमी पार्टी गदगद नजर आ रही है और कार्यकर्ताओं की तरफ जश्न मनाया जा रहा है.

अमानतुल्लाह खान (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में रुझानों के बाद अब तस्वीर लगभग साफ हो गई है कि सत्ता किसके हाथ में होगी. बताना चाहते है कि रुझानों में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी आप को 58 सीटें मिल रही है. बीजेपी को 12 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. इसके साथ ही कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है. एक तरफ रुझानों से आम आदमी पार्टी गदगद नजर आ रही है और कार्यकर्ताओं की तरफ जश्न मनाया जा रहा है. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नेताओं की तरफ से बयानबाजी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में ओखला से आप उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान (AAP Candidate Amanatullah Khan) ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आज बीजेपी और अमित शाह जी को करंट लगाने का काम किया है.

उन्होंने आगे कहा कि ये काम की जीत हुई है और नफरत की हार. मैंने नहीं जनता ने रिकॉर्ड तोड़ा है. ओखला सीट के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई. जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान बढ़ी जीत की ओर आगे बढ़ रही है. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के ब्रहम सिंह बने हुए हैं. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: रुझानों पर प्रशांत किशोर बोले-भारत की आत्मा को बचाने के लिए धन्यवाद

ANI का ट्वीट-

वही रुझानों पर आप के सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज हिंदुस्तान की जीत हुई है. संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली के 2 करोड़ परिवार के लोगों ने बता दिया उनका बेटा @Arvind Kejriwal आतंकवादी नही कट्टर देश भक्त है प्रचंड बहुमत से जीत देने के लिए दिल्ली की महान जनता को सिर झुकाकर सत-सत नमन.

Share Now

\