दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: AAP ने दिल्ली की सभी 12 आरक्षित सीटों पर जीत हासिल की

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सभी 12 सीटों पर आम आदमी पार्टी (आप) ने जीत हासिल की है और जीत का सबसे कम अंतर करीब 12,000 वोट रहा है.

राजनीति Bhasha|
UP: झांसी में ऑटो और उसकी छत पर बैठे यात्रियों के यातायात नियमों के उल्लंघन का वीडियो वायरल
  • Viral Video: सूरत में VVIP रिहर्सल रूट में घुसने पर पुलिस अधिकारी ने लड़के को पीटा, वीडियो देख भड़के नेटिज़न्स
  • Close
    Search

    दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: AAP ने दिल्ली की सभी 12 आरक्षित सीटों पर जीत हासिल की

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सभी 12 सीटों पर आम आदमी पार्टी (आप) ने जीत हासिल की है और जीत का सबसे कम अंतर करीब 12,000 वोट रहा है.

    राजनीति Bhasha|
    दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: AAP ने दिल्ली की सभी 12 आरक्षित सीटों पर जीत हासिल की
    अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

    नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सभी 12 सीटों (Reserved Seats) पर आम आदमी पार्टी (आप) ने जीत हासिल की है और जीत का सबसे कम अंतर करीब 12,000 वोट रहा है. निवर्तमान सरकार में सामाजिक कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने सीमापुरी सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के उम्मीदवार संत लाल को 56,108 मतों से हराया. बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा का चुनाव रामविलास पासवान की लोजपा के साथ मिलकर लड़ा था।

    सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र में आप के मुकेश कुमार अहलावत ने बीजेपी के रामचंद्र चावरिया को 48,052 मतों से हराया. अहलावत को संदीप कुमार की जगह टिकट दिया गया था. संदीप कुमार को मंत्री भी बनाया गया था, लेकिन एक महिला के साथ ‘आपत्तिजनक’ सीडी आने के बाद उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया था.

    आप के प्रकाश जरवाल ने देवली से बीजेपी के अरविंद कुमार को 40,173 वोटों से हराया. जरवाल को 2018 में दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को कथित तौर पर पीटने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. आप के अजय दत्त ने भाजपा के खुशीराम चुनार को अंबेडकर नगर सीट से 28,327 वोट से हराया. यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में बीजेपी को मिली हार पर मनोज तिवारी पर गाज, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों की होगी छुट्टी

    वहीं गोकलपुर सीट से आप के सुरेंद्र कुमार ने बीजेपी के रणजीत सिंह को 19,488 मतों से हराया. आप के कुलदीप कुमार ने बीजेपी के राज कुमार को कोण्‍डली सीट से 17,907 वोटों से हराया. वहीं मादीपुर सीट से आप के गिरीश सोनी ने बीजेपी के कैलाश सांकला को 22,719 वोटों से हराया.

    आप की राखी बिड़ला ने मंगोलपुरी सीट से बीजेपी के करम सिंह को 30,000 वोटों से हराया. वहीं आप के राज कुमार आनंद ने भाजपा के प्रवेश रतन को 30,116 वोटों से रतन नगर सीट से हराया. आप के रोहित कुमार ने त्रिलोकपुरी सीट से भाजपा की उम्मीदवार किरन को 12,486 मतों से हराया. आप के विशेष रवि ने बीजेपी के योगेन्द्र चंदोलिया को करोल बाग से 31,760 से ज्यादा मतों से हराया.

    शहर पेट्रोल डीज़ल
    New Delhi 96.72 89.62
    Kolkata 106.03 92.76
    Mumbai 106.31 94.27
    Chennai 102.74 94.33
    View all
    Currency Price Change