दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: AAP ने उन सीटों पर जीत का परचम लहराया, जहां CAA के खिलाफ जमकर हुए विरोध प्रदर्शन
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020 (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election Results 2020) में एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को स्पष्ट बहुत मिल गया है और आप ने 62 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है. चुनावी नतीजों में मिले बहुतम से यह साफ हो गया है कि लगातार तीसरी बार राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री के रुप में अरविंद केजरीवाल वापसी करने जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) पर विश्वास कायम रखने और चुनाव में बंपर जीत दिलाने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने विकास की राजनीति को चुना है. यह एक नई तरह की राजनीति की शुरुआत है.

उन्होंने कहा कि आप ने नए नागरिकता कानून (CAA) के विरोध और शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित किया और हमारी पार्टी को जनता ने एक बार फिर स्वीकार किया है. कांग्रेस जो कभी राजधानी में शक्तिशाली पार्टी हुआ करती थी वो एक नई राह पर बढ़ रही है, क्योंकि कांग्रेस अपना खाता खोलने में भी विफल रही है.

ओखला

दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के चलते शाहीन बाग सुर्खियों में रहा है, जो ओखला विधानसभा क्षेत्र में आता है. ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमानतुल्ला खान ने बड़े वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है और बीजेपी के उम्मीदवार ब्रह्मा सिंह को हराया है. अमानतुल्ला ने साल 2015 में यहां से 64 हजार मतों से जीत हासिल की थी.

बता दें कि चुनावी प्रचार के दौरान एक रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि ईवीएम का बटन इतनी जोर से दबाना कि उसका करंट शाहीन बाग तक जाए, लेकिन हुआ इसके ठीक उलट. ओखला सीट से आप विधायक अमानतुल्ला खान ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली की जनता ने आज बीजेपी और अमित शाह को करंट लगाने का काम किया है, ये काम की जीत है और नफरत की हार. मैंने नहीं जनता ने रिकॉर्ड तोड़ा है.

बता दें कि ओखला विधानसभा क्षेत्र में स्थित शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ महिलाएं 50 से भी ज्यादा दिनों से धरने पर बैठी हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में 58.8 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जिसमें जाकिर नगर, बटला हाउस, जसोला, कालिंदी कॉलोनी, अबुल फजल एन्क्लेव, ओखला विहार, सरिता विहार, मदनपुर खादर जैसे इलाके शामिल हैं. यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: AAP की जीत पर पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने दी सीएम केजरीवाल को बधाई, ट्वीट कर कही ये बात

सीलमपुर

दिल्ली के सीलमपुर में पिछले साल 17 दिसंबर को सीएए के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा देखने को मिली थी. यह मुस्लिम आबादी वाला विधानसभा क्षेत्र है, जहां से आप विधायक अब्दुल रहमान ने 36,920 से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. उनका मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार कौशल कुमार मिश्रा से था.

सीलमपुर में 71.22 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया था. साल 2015 में मोहम्मद अशराक ने बीजेपी के संजय जैन को 27,887 वोटों के अंतर से हराया था. इस बार आप ने बीजेपी के कौशल कुमार मिश्रा और कांग्रेस के चौधरी मुबीन अहमद के खिलाफ अब्दुल रहमान को मैदान में उतारा था.

मटिया महल

दिल्ली स्थित मटिया महल विधानसभा क्षेत्र में भी सीएए के विरोध में हिंसा और आगजनी की घटनाएं सामने आई थीं. इस विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार शोएब इकबाल ने 50,241 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. इकबाल ने 67,250 वोट हासिल किए हैं, जबकि बीजेपी के रविंदर गुप्ता 17,024 वोट पाने में कामयाब रहे. पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट आप उम्मीदवार असीम अहमद खान ने 26,096 वोटों के अंतर से जीती थी. इस बार आप के शोएब इकबाल के खिलाफ बीजेपी ने रविंद्र गुप्ता और कांग्रेस ने मिर्जा जावेद अली को मैदान में उतारा है.

मुस्तफाबाद

मुस्तफाबाद अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र है. यहां से आप उम्मीदवार हाजी यूनुस ने 20,704 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. यूनुस ने 98,681 वोट हासिल किए, जबकि बीजेपी के जगदीश प्रधान को 77,845 वोट मिले हैं. पूर्वोत्तर दिल्ली में स्थित मुस्तफाबाद में 70.55 फीसदी मतदान हुआ. मुस्तफाबाद साल 2015 में बीजेपी द्वारा जीती गई तीन सीटों में से एक है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी के मौजूदा विधायक जगदीश प्रधान, आप के हाजी यूनुस और कांग्रेस के अली मेहंदी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. यह भी पढ़ें: दिल्ली की जीत पर पीएम मोदी और राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को दी बधाई

गौरतलब है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई थी और देर रात नतीजे सामने आए. आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है, जबकि बीजेपी की झोली में 8 सीटें आई हैं, वहीं पिछले चुनाव की तरह इस बार भी कांग्रेस अपना खाता खोलने में विफल रही है. बता दें कि साल 2015 के चुनाव में आप ने 67 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को महज 3 सीटें मिली थी.