सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा ये मेरी जीत नहीं है ये उन लोगों की जीत हैं जिन्होंने मुहे अपना बेटा समझा, केजरीवाल ने कहा, यह उन लोगों की जीत है जिन्होंने दिल्ली के भविष्य के लिए वोट दिया है. सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने तीसरी बार अपने बेटे को जीता दिया. केजरीवाल ने हनुमान जी को भी जीत के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा ये जीत मेरी नहीं दिल्ली वासियों की जीत है पूरे देश की जीत है भारत माता की जीत है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज मेरी पत्नी का जन्मदिन है. सीएम केजरीवाल ने इससे पहले सपनी पत्नी से साथ केक भी काटा था. अरविंद केजरीवाल ने जीत के बाद भारत माता की जीत के नारे भी लगाए. अरविंद केजरीवाल ने आज किसी भी विपक्षी पार्टी पर निशाना नहीं साधा. उन्होंने सिर्फ शांत लहजे में दिल्ली वासियों का शुक्रिया अदा किया.
यहां सुने सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा-
#WATCH: Aam Aadmi Party (AAP) chief Arvind Kejriwal addresses the party workers. #DelhiElectionResults https://t.co/CfeNtzk8LZ
— ANI (@ANI) February 11, 2020
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने साफ किया कि जो काम करेगा वोट उसे ही मिलेगा. यह जीत हर परिवार की जीत है जिनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है. यह उन लोगों की जीत हैं जिनके परिवार को अच्छे इलाज की सुविधा मिल रही है. उन्होंने कहा, दिल्ली की जनता ने स्पष्ट कर दिया कि वोट उसी को जो 24 घंटे बिजली देगा, वोट उसी को जो पानी देगा, वोट उसी को जो सड़क देगा. दिल्ली ने आज नई राजनीति की शुरुआत की है.