दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: रेपिडो चुनाव में वोटरों को मुफ्त में मतदान केंद्र तक पहुंचाएगी
बाइक टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली एप्प आधारित कंपनी रेपिडो शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने में मदद करने के लिए मुफ्त सफर कराएगी. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए शनिवार को सुबह आठ बजे से लेकर शाम छह बजे तक 13000 से अधिक मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे.
नई दिल्ली. बाइक टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली एप्प आधारित कंपनी रेपिडो शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने में मदद करने के लिए मुफ्त सफर कराएगी.
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए शनिवार को सुबह आठ बजे से लेकर शाम छह बजे तक 13000 से अधिक मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे.
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘रेपिडो मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने में मदद पहुंचाने के लिए छोटी सी भूमिका निभाएगी. वह दिल्ली में सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र तक के लिए मुफ्त सफर की पेशकश कर रही है. कंपनी दिल्ली में कहीं भी तीन किलोमीटर तक मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए शत प्रतिशत भाड़ा माफ कर देगी.’’यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: अरविंद केजरीवाल को आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, वीडियो किया था शेयर
रेपिडो के सह संस्थापक अरविंद सांका ने कहा, ’’ हम चुनाव को अपने लोकतंत्र एवं संविधान के अहम हिस्से के रूप में देखते हैं तथा समाज के लिए अपनी छोटी सी भूमिका निभायेंगे.’’