दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: राजनाथ सिंह ने आप सरकार पर केंद्र की योजनाएं लागू नहीं करने का लगाया आरोप

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर केंद्र की योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं करने का आरोप लगाया. मोती बाग में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने संशोधित नागरिकता कानून पर व्याप्त डर को दूर करने का भी प्रयास किया. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह कानून किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है. सिंह ने आरोप लगाया कि केजरीवाल नीत दिल्ली की सरकार ने पिछले पांच साल में कुछ नहीं किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर केंद्र की योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं करने का आरोप लगाया. मोती बाग में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने संशोधित नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) पर व्याप्त डर को दूर करने का भी प्रयास किया. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह कानून किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है. सिंह ने आरोप लगाया कि केजरीवाल नीत दिल्ली की सरकार ने पिछले पांच साल में कुछ नहीं किया.

उन्होंने दावा किया कि आप ने दिल्ली परिवहन निगम में पांच हजार अतिरिक्त बसें चलाने का वादा किया था लेकिन केवल एक हजार बसें ही चलाई गईं. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: कांग्रेस की ओर से राहुल-प्रियंका गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह आज करेंगे रैली

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पेंशन योजना, केंद्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना और आयुष्मान भारत योजना ऐसी योजनाएं हैं, जिन्हें केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में लागू करने की अनुमति नहीं दी.

Share Now

\