Delhi Assembly Election 2020:- दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) के नेताओं की विवादित बयान के बाद दिल्ली चुनाव आयोग एक्शन (Delhi Election Commission) में आ गया है. चुनाव आयोग ने सांसद प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Minister of State Anurag Thakur ) को चुनाव स्टार प्रचारक के लिस्ट बाहर करने का आदेश दिया है. जिसके बाद बीजेपी को दोनों नेताओं का नाम लिस्ट से निकालना होगा. वैसे लिस्ट से नाम हटने पर भी अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा दोनों रैली कर सकते हैं. अगर कोई उनसे चुनाव प्रचार करवाता है तो वह उसके चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा. इससे पहले अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा का प्रचार खर्च पार्टी से जोड़ा जाता था.
बता दें कि अनुराग ठाकुर ने रैली में कहा कि देश के गद्दारों को”, जिसपर भीड़ ने कहा, “ गोली मारो स***को.” दिल्ली के रिठाला से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनीष चौधरी के समर्थन में एक शाहीनबाग में चल रहे नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन और कथित देश विरोधी नारों से विपक्षी पार्टियों को जोड़ा और भीड़ से विवादित नारे लगाने के लिए कहा था. जिसके बाद मामला चुनाव आयोग की दहलीज तक पहुंच गया.
वहीं सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा था कि अगर बीजेपी दिल्ली में सत्ता में आती है तो वह न केवल एक घंटे के अंदर शाहीन बाग को सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों से खाली करा लेंगे, बल्कि अपने संसदीय क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बनाई गईं सभी मस्जिदों को एक महीने अंदर हटा देंगे.
गौरतलब है कि राजधानी में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. जिसमे से आम आदमी पार्टी के खाते में 62 सीटें हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी के पास 4 सीट और 4 सीटें खाली हैं. वही दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल वर्ष 2015 से शुरू हुआ और 22 फरवरी 2020 तक चलने वाला है.