नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के लिए वोटिंग का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है राजनीतिक पार्टियों की तरफ से एक दूसरे पर जवाबी हमले तेज हो गए हैं. राजधानी में प्रचार के लिए बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के दिग्गज नेता उतर गए हैं. बीजेपी ने इस चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं घोषित किया है बल्कि वह पीएम मोदी (PM Modi) के नाम पर वोट मांग रही है. आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के 5 सालों में किये गए काम के नाम पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी द्वारा अरविंद केजरीवाल को आतंकी बताए जाने के खिलाफ अब उनकी बेटी ने मोर्चा खोल दिया है. केजरीवाल की बेटी हर्षिता (Harshita Kejriwal) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजनीति गंदी है, बावजूद यह एक नया स्तर है. वही सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा बेटी को चुनाव प्रचार में उतारने से बीजेपी उनकर हमलावर हो गयी है. इसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है.
संबित पात्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अपने बेटी को पढ़ा-लिखा कर अपने Campaign में भेजो और दूसरों के बच्चों को बंदूक़ दे कर हिंदुओं को बदनाम करने शाहीन बाग भेजो ..ये कैसा न्याय है केजरीवाल जी? यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: राजधानी में आज ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे राहुल-प्रियंका गांधी और गृहमंत्री अमित शाह
संबित पात्रा का ट्वीट-
अपने बेटी को पढ़ा-लिखा कर अपने campaign में भेजो ..और दूसरों के बच्चों को बंदूक़ दे कर हिंदुओं को बदनाम करने शाहीन बाग भेजो ..ये कैसा न्याय है केजरीवाल जी?? https://t.co/v2EisaPNdT
— Sambit Patra (@sambitswaraj) February 5, 2020
हर्षिता केजरीवाल ने आंतकवादी वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा देने वाला टेररिस्ट हो सकता है. क्या बच्चों को शिक्षित करने वाला आतंकवादी हो सकता है. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की जनता 11 फरवरी को अपना फैसला करेगी कि क्या वह वोट आरोपों पर करेगी या काम पर.