नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) की तैयारी में सभी पार्टियां जुटी हुई हैं. इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी की बैठक आज शाम दिल्ली में करने जा रही है. इसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता सहित गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे. इस बैठक में चुनावों की रणनीति सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी। दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने किसी को सीएम उम्मीदवार नहीं घोषित किया है. बल्कि पार्टी एक बार फिर पीएम मोदी के चेहरे के दम पर चुनाव लड़ने जा रही है.
बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी 2020 को नतीजे आएंगे. राजधानी में प्रमुख मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. दिल्ली चुनाव का ऐलान होते ही आईएएनएस-सीवोटर ( IANS-CVoter ) चुनाव सर्वे भी सामने आया है. जिसमे दिल्ली विधानसभा के चुनाव यदि आज होते हैं तो आप को 59 सीटें मिलेंगी, वहीं भाजपा को 8 सीटें मिलने की बात कही गई है. कांग्रेस को 3 सीटें मिलने का अनुमान है. यह भी पढ़े-Fact Check: क्या आम आदमी पार्टी की पहली सूची में दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए 21 मुस्लिम उम्मीदवार हैं शामिल? यहां जानें वायरल ट्वीट की सच्चाई
ANI का ट्वीट-
Delhi Bharatiya Janata Party (BJP) core committee meeting on Delhi Assembly elections to be held at party office, later today. Party President Amit Shah will chair the meeting. pic.twitter.com/yK08rpGJDu
— ANI (@ANI) January 12, 2020
गौरतलब है कि साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में AAP को 70 में से 67 सीटें मिली थीं. बीजेपी सिर्फ तीन सीट जीतने में सफल हुई थी. इस चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था. उसका खाता भी नहीं खुल सका था.