अमित शाह बोले-दिल्ली का चुनाव वोट बैंक की राजनीति के लिए प्रदेश की शांति भंग करने वालों को हटाने का चुनाव है 

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा का स्वागत करते हुए सोमवार को कहा कि यह चुनाव वोट बैंक की राजनीति के लिए दिल्ली की शांति भंग करने वालों का हटाने का चुनाव है. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ आज चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा का हम हृदय से स्वागत करते हैं

अमित शाह (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा का स्वागत करते हुए सोमवार को कहा कि यह चुनाव वोट बैंक की राजनीति के लिए दिल्ली की शांति भंग करने वालों का हटाने का चुनाव है. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ आज चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा का हम हृदय से स्वागत करते हैं. यह चुनाव हमारी दिल्ली को विकास में अग्रणी बनाने की नींव रखने का काम करेगा। ’’

उन्होंने कहा कि यह चुनाव गरीबों के अपने पक्के घर के सपने को पूरा करने, गरीबों को आयुष्मान योजना से उनके मुफ्त इलाज का अधिकार छीनने वालों को सत्ता से हटाने का चुनाव है. शाह ने कहा, ‘‘ यह चुनाव वोट बैंक की राजनीति के लिए दिल्ली की शांति भंग करने वालों का सूपड़ा साफ करने का चुनाव है.’’उन्होंने जोर दिया कि गत 60 महीनों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने सिर्फ और सिर्फ वादे किये और अब अंतिम 3 महीने में जनता के विकास के पैसे को अपनी घोषणाओं के विज्ञापनों पर खर्च किया. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: अरविंद केजरीवाल बोले-अगर जनता को लगता है हमने काम किया तो वोट दें, वरना ना दें

अमित शाह ने किया ये ट्वीट-

शाह ने कहा कि दिल्ली के लोग आज भी फ्री वाईफाई, 15 लाख सीसीटीवी कैमरे, नये कॉलेज और अस्पतालों की राह देख रहें हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आशा करता हूँ कि दिल्ली की जनता अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर एक नया कीर्तिमान बनायेगी.’’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ मुझे पूर्ण विश्वास है कि लोकतंत्र के इस महापर्व के माध्यम से दिल्ली की जनता उनको पांच साल तक गुमराह करने वालों और उनसे सिर्फ खोखले वादे करने वालों को हरा कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उनकी आकाँक्षाओं को पूर्ण करने वाली सरकार चुनेगी।’’गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की सभी सीटों के लिये मतदान 8 फरवरी को और मतगणना 11 फरवरी को होगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने संवाददाताओं को बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है.

Share Now

\