दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली जीत से उत्साहित अरविंद केजरीवाल ने कहा- फिर जाएंगे हनुमान मंदिर

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली में लगातार तीसरी जीत दर्ज करने पर अपराह्न 3.30 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद क्नॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे

अरविंद केजरीवाल (Photo Credits Twitter)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली में लगातार तीसरी जीत दर्ज करने पर अपराह्न 3.30 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद क्नॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर (Manuman Mandir) जाएंगे. आठ फरवरी के मतदान से एक दिन पहले केजरीवाल के हनुमान मंदिर जाने का भाजपा ने मजाक उड़ाया था. अब आप के राष्ट्रीय संयोजक एक बार फिर मंदिर जाएंगे. केजरीवाल पार्टी कार्यालय से मंदिर के बीच रोड शो भी करेंगे.

आप मतगणना के मौजूदा रुझानों में कुल 70 में से 63 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सात सीटों पर बढ़त के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं देश की सबसे बड़ी पार्टी कही जाने वाली कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ़ होता नजर आ रहा है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा के लिए 8 फरवरी को मतदान हुआ था. जिन वोटों की गिनती आज हो रहा है.

Share Now

\