दिल्ली में AAP की प्रचंड जीत के जश्न में खलल, मंदिर से लौट रहे विधायक नरेश यादव के काफिले पर फायरिंग- एक कार्यकर्ता की मौत
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड बहुमत के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कार्यकर्ता जहां जश्न में डूबे थे. वहीं एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल महरौली (Mehrauli) विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव (MLA Naresh Yadav) के काफिले पर एक अज्ञात शख्स ने फायरिंग कर दी. इस दौरान गोली लगने से आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता (Party volunteer) की मौत हो गई है. दूसरा शख्स इस फायरिंग में घायल हो गया. विधायक नरेश यादव के काफिले पर उस वक्त हमला किया जब वे दिल्ली के किशनगढ़ फोर्टिस चौक से गुजर रहे थे. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड बहुमत के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कार्यकर्ता जहां जश्न में डूबे थे. वहीं एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल महरौली (Mehrauli) विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव (MLA Naresh Yadav) के काफिले पर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान गोली लगने से आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता (Party volunteer) की मौत हो गई है. दूसरा शख्स इस फायरिंग में घायल हो गया. विधायक नरेश यादव के काफिले पर उस वक्त हमला किया जब वे दिल्ली के किशनगढ़ फोर्टिस चौक से गुजर रहे थे. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, मेहरौली विधायक नरेश यादव के क़ाफ़िले पर हमला अशोक मान की सरेआम हत्या ये है दिल्ली में क़ानून का राज, मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे नरेश यादव. वहीं इस घटना के बाद नरेश यादव ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं, मुझे नहीं पता की यह घटना किसने की. लेकिन हमारे काफिले पर 4 राउंड फायरिंग हुई. आशा करता हूं पुलिस जल्दी से इस मामले को हल करेगी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
आप नेता संजय सिंह ने कहा:-
फायरिंग के बाद नरेश यादव ने कहा:-
इस घटना के बाद पुलिस ने कहा:-
वहीं इस बीच यह भी खबर आ रही है कि इस मामले में एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. महरौली विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में नरेश यादव ने बीजेपी की कुसुम खत्री को 18161 वोट से हराकर जीत हासिल की. वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर कब्जा की है. इसके साथ दिल्ली में आप की यह तीसरी बार सरकार बनने जा रही है.