दिल्ली अग्निकांड: किराड़ी में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, 9 की मौत; कई झुलसे
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर आग का कहर देखने मिला है. ताजा मामले में दिल्ली के किराड़ी इलाके में स्थित इंदिरा एन्कलेव में कपड़े की गोदाम में भीषण आग लग गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि कईयों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. माना जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर आग का कहर देखने मिला है. ताजा मामले में दिल्ली के किराड़ी इलाके (Delhi's Kirari) में स्थित इंदिरा एन्कलेव में कपड़े की गोदाम में भीषण आग लग गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि कईयों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. माना जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. बताना चाहते है कि आग देर रात साढ़े 12 बजे बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर लग गई. आग जिस वक्त लगी उस दौरान बिल्डिंग में मौजूद सभी सो रहे थे. भीषण आग की खबर मिलने के बाद तत्काल फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और लंबी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
वही चश्मदीदों की मानें तो चार मंजिला इस बिल्डिंग के निचले हिस्से में गोदाम है जहां पहले आग लगी और सिलेंडर में ब्लास्ट भी हुआ. आग के वक्त सभी सो रहे थे इसलिए मरने वाले और घायलों को भागने का मौका नहीं मिल पाया. आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. यह भी पढ़े-राजधानी दिल्ली के किराड़ी में फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर
किराड़ी में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग में 9 जिंदा जले-
गौरतलब है कि 7 दिसंबर को इससे पहले दिल्ली के रानी झांसी रोड पर स्थित अनाज मंडी में भीषण आग लगी थी. जिसमे 43 लोगों के मौत की औपचारिक पुष्टि पुलिस ने की थी. इस घटना के बाद पीएम मोदी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सहित कई दिग्गजों ने हादसे को लेकर ट्वीट किया था और दुख जताया था.