राजधानी दिल्ली के किराड़ी में फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर
आग/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के किराड़ी (Kiradi) की एक फोम कंपनी (Foam Factory) में आग लग ( Fire Breaks) गई है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की तकरीबन 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. फिलहाल आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. वहीं किसी के हातात होने की कोई खबर नहीं है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. इससे पहले दीपावली के मौके पर सदर बाजार के एक दुकान में आग लग गई थी. जिसे बाद में कंट्रोल कर लिया गया. बता दें कि शनिवार आधी रात से रविवार शाम छह बजे तक आग लगने की 200 घटनाओं की सूचना दिल्ली में मिली हैं.

घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

बता दें कि फायर ब्रिगेड के अनुसार पिछले साल की तरह इस बार दिवाली पर पटाखों पर पाबंदी के बावजूद आग लगने संबंधित 200 से अधिक फोन कॉल आए हैं. पिछले साल की तरह ही इस साल भी आग लगने संबंधित फोन कॉल में कमी नहीं आई है. दिल्ली फायर ब्रिगेड ने आपातकालीन परिस्थिति से निबटने के लिए पूरे शहर में न केवल दो हजार अधिकारियों को तैनात किया था बल्कि आग लगने संबंधी फोन कॉल का जवाब देने के लिए नियंत्रण कक्ष में 25 कर्मियों की तैनाती भी तैनात किए गए थे.