पटना में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- देखते हैं पाकिस्तान कितने आतंकवादी भेज सकता है, कोई लौट कर नहीं जा सकेगा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि जहां तक अनुच्छेद 370 का सवाल है, यह संविधान में एक 'नासूर' की तरह था, जिसने हमारे दिल और इस धरती पर स्वर्ग - हमारे कश्मीर को लहूलुहान कर रखा था. बता दें कि बिहार बीजेपी की तरफ से पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित 'जन-जागरण सभा' कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर अपनी बात कही.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने रविवार को कहा कि जहां तक अनुच्छेद 370 (Article 370) का सवाल है, यह संविधान में एक 'नासूर' की तरह था, जिसने हमारे दिल और इस धरती पर स्वर्ग - हमारे कश्मीर को लहूलुहान कर रखा था. दरअसल, बिहार बीजेपी की तरफ से पटना (Patna) के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित 'जन-जागरण सभा' कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि सब सपने देखते हैं. लोग कहते हैं कि हम सपने देखते हैं लेकिन वो सच नहीं होता है. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यह कर दिखाया. उन्होंने ये साबित कर दिया कि हम खुले आंखों से सपने देखते हैं इसलिए हमारे सपने सच होते हैं.
राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद को जन्म देने का सबसे बड़ा कारण अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए थे. इस आतंकवाद ने कश्मीर को लहूलुहान कर दिया. उन्होंने कहा कि देखते हैं कि पाकिस्तान कितने आतंकवादी भेज सकता है, कोई लौट कर नहीं जा सकेगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि आशा करते हैं कि पाकिस्तान 1965 और 1971 की गलतियां नहीं दोहराएगा, उनके साथ बातचीत सिर्फ पीओके पर होगी. यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- सुरक्षा बल और वैज्ञानिक हर चुनौती से निपटने में सक्षम.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने ऐसा किया तो उसको खंड-खंड होने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 पर बीजेपी ने अपना रुख कभी नरम नहीं किया, उसको निरस्त किया जाना साबित करता है कि पार्टी ईमानदार और विश्वसनीय है.