DDC Elections in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह बोले-आगामी जिला विकास परिषद चुनाव सुरक्षित माहौल में किया जाएगा आयोजित
जम्मू-कश्मीर राज्य चुनाव आयोग ने 20 जिलों में होने वाले जिला विकास परिषदों (डीडीसी) के लिए चुनाव (DDC Elections in Jammu and Kashmir) सहित पंचायतों के उपचुनाव के मद्देनजर अधिसूचना जारी कर दी है. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनजर कई तरह के सवाल खड़े होते रहे हैं. इन सब के बीच जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह (Dilbag Singh) ने मीडिया से बातचीत में एक बड़ा बयान दिया है.
श्रीनगर, 8 नवंबर. जम्मू-कश्मीर राज्य चुनाव आयोग ने 20 जिलों में होने वाले जिला विकास परिषदों (डीडीसी) के लिए चुनाव (DDC Elections in Jammu and Kashmir) सहित पंचायतों के उपचुनाव के मद्देनजर अधिसूचना जारी कर दी है. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनजर कई तरह के सवाल खड़े होते रहे हैं. इन सब के बीच जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह (Dilbag Singh) ने मीडिया से बातचीत में एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आगामी जिला विकास परिषद चुनाव सुरक्षित माहौल में आयोजित किया जाएगा.
डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आगामी जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव सुरक्षित माहौल में आयोजित किया जाएगा. हम सुरक्षा का माहौल देना चाहते हैं और अभी माहौल पहले के मुकाबले में बहुत सुरक्षित है और हम इसे और सुरक्षित बनाने की कोशिश कर रहे हैं. यह भी पढ़ें-Jammu and Kashmir Police: डीजीपी दिलबाग सिंह बोले, आतंकवाद से जुड़ने के बाद नए आतंकियों का जीवन काल अब 1 से 90 दिन
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव 28 नबंवर से 22 दिसंबर तक होने वाले है. साथ ही आठ चरणों में मतदान होगा. वहीं आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर में पहली बार कोई चुनाव हो रहा है. इस चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 9 बजे शुरू होगी और 1 बजे तक जारी रहेगी.