कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में किसानों पर पारित हुआ प्रस्ताव, वेणुगोपाल बोले-21 जून तक हर हाल में पार्टी को मिलेगा निर्वाचित अध्यक्ष
केसी वेणुगोपाल (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 22 जनवरी 2021. देश में किसानों के मसलो सहित तमाम चीजों को लेकर घमासान जारी है. कांग्रेस हर मोर्चे पर केंद्र पर हमलावर है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक हुई. इस बैठक में किसान आंदोलन, कोरोना वैक्सीनेशन, महंगाई सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. वहीं कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में किसानों पर प्रस्ताव पारित हुआ है. साथ ही वैज्ञानिकों को धन्यवाद कहा गया है और आम लोगों से कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आगे आने की अपील भी की गई है.

बता दें कि कांग्रेस कार्य समिति(CWC) ने किसानों पर एक प्रस्ताव पारित किया. कांग्रेस ने वैज्ञानिकों का धन्यवाद करने, लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आगे आने की अपील करने और व्हाट्सएप चैट लीक की संयुक्त संसदीय समिति की जांच पर भी प्रस्ताव पारित किया. के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति ने निर्णय लिया है कि जून 2021 तक निर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष चुना जाएगा. यह भी पढ़ें-दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर शुरू हुई कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक, कई वरिष्ठ नेता मौजूद

ANI का ट्वीट-

वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति ने किसानों के साथ मजबूती से खड़े रहने का निर्णय किया. इसे लेकर हमने प्रस्ताव पास किया है. कार्यसमिति ने किसानों के आंदोलन का समर्थन करने के लिए ऊपर से नीचे के स्तर तक की कार्य योजना तैयार की है.