I.N.D.I.A. गठबंधन में आई दरार! दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने पर कांग्रेस-आप के बीच रार, मीटिंग के बहिष्कार का ऐलान

कांग्रेस ने दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, जिसके बाद I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है.

Rahul Gandhi And Arvind Kejriwal (Photo Credits : Twitter)

Lok Sabha Election 2024: आगामी 2024 लोकसभा चुनावों में एनडीए को टक्कर देने के लिए 26 विपक्षी दल एक मंच पर आ चुके हैं. इन दलों ने अपने गठबंधन को I.N.D.I.A नाम दिया है. हालांकि चुनाव से पहले ही गठबंधन में दरार आनी शुरू हो गई है.

दिल्ली में तीन मुख्य पार्टियां हैं- आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी. लोकसभा चुनाव को लेकर एक मंच पर आईं विपक्षी पार्टियों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी शामिल है. कांग्रेस ने दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है,  जिसके बाद I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस का ऐलान- दिल्ली की सभी 7 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, INDIA गठबंधन में शामिल केजरीवाल क्या करेंगे अब?

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि हमें आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी करने के लिए कहा गया है. यह निर्णय लिया गया है कि हम सभी 7 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. सात महीने बचे हैं और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को सभी सात सीटों के लिए तैयारी करने के लिए कहा गया है.

कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने कहा 2024 में हम चुनाव जीतेंगे और 2025 में अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम नहीं होंगे, हमारी यह पूरी कोशिश रहेगी. वहीं आप ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्त सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब 'INDIA' के सभी दल बैठेंगे, सीट शेयरिंग पर चर्चा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक अगर बात नहीं बनती है को आप कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल सकती है साथ ही I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल अन्य पार्टियों से गठबंधन मीटिंग के बहिष्कार करने की अपील कर सकती है.

दिल्ली अध्यादेश के खिलाफ आप के समर्थन करने के वक्त भी कांग्रेस की तरफ से ऐसा ही सस्पेंस रखा गया था, लेकिन बाद में आप को समर्थन मिल गया था. अब देखना ये होगा कि क्या कांग्रेस इस बार भी आखिर में AAP के साथ चुनाव लड़ने पर सहमति जताती है या अकेले नेताओं को मैदान में उतारा जाएगा?

Share Now

\