लखनऊ, 6 जनवरी 2021. भारत में कोरोना (Coronavirus Outbreaks) का प्रकोप पूरी तरह से कम नहीं हुआ है. हालांकि कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत डीजीसीआई ने दी है. ऐसे में सभी चाहते हैं कि जल्द ही उन्हें कोरोना का टीका लगेगा. लेकिन केंद्र सरकार ने पूरी योजना बनाई है कि वैक्सीन पहले किसे मिलेगी और बाद में किसे मिलेगी. कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें केंद्र सरकार के क्रम के हिसाब से टीकाकरण करने का निर्देश दिया है. यानि यूपी में वैक्सीन लगवाने के लिए अब कोई जुगाड़ नहीं चलने वाला है.
बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ हुई बैठक में साफ कहा कि टीकाकरण में किसी भी तरह की सिफारिश, जुगाड़ या पॉवर का इस्तेमाल नहीं चलनेवाला है. उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा तय क्रम के अनुसार ही सभी को कोविड-19 वैक्सीन लगायी जाएगी. सीएम ने यह भी साफ किया कि जो लोग टीकाकरण को लेकर भ्रम फैलाने वाले असामाजिक तत्तों पर पुलिस एक्शन ले रही है. यह भी पढ़ें-योगी सरकार का नए साल पर MBBS और BDS छात्रों को तोहफा, बढ़ाया गया इंटर्नशिप भत्ता, अब हर महीने 7,500 रुपये की जगह मिलेगा 12,000 रुपये
वहीं सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी चाहते हैं कि उन्हें पहले लगे. लेकिन मोदी सरकार द्वारा तय गाइडलाइन का अच्छे से पालन कराया जाए. इसलिए कोई कितना भी पॉवरफुल शख्स क्यों न हो उसका क्रम आने पर ही उसे वैक्सीन लगवाई जाए.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में मकरसंक्रांति के दिन से टीकाकरण शुरू होना है. पहले दिन 9 लाख स्वास्थकर्मियों को टीका लगने वाला है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले फेज में क्टर्स, नर्स, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी, पुलिस कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया जाएगा.