Covid Protocols in Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल से संबंधित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पत्र पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा "यह उनका (भाजपा का) नया विचार है, उन्होंने मुझे पत्र लिखकर कहा कि कोविड आ रहा है और यात्रा बंद करो. ये सब इस यात्रा को रोकने के बहाने हैं, ये भारत की सच्चाई से डरे हुए हैं." उन्होंने आगे कहा कि कहा जा रहा है मास्क पहनो, यात्रा रोको. इस यात्रा में कोई नफरत नहीं है, इसी सच्चाई से लोग डर गए हैं.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भारी भीड़ दिख रही है लेकिन कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ये भीड़ कहीं ना कहीं अब डरा रही है. वहीं कोविड के मसले पर भी राजनीति गरमा गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वो अपनी यात्रा में कोविड नियमों का पालन करें या अपनी यात्रा रोक दें.
#WATCH | ...It's their (BJP) new idea, they wrote a letter to me saying COVID is coming & stop the Yatra. All these are excuses to stop this Yatra, they are scared of India's truth: Rahul Gandhi on Union Health min's letter pertaining to Covid protocols in Bharat Jodo Yatra pic.twitter.com/BCzziH2n06
— ANI (@ANI) December 22, 2022
कांग्रेस ने कोरोना की ताजा स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप क्रोनोलॉजी समझिए कि ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट बीएफ.7 के मामले कुछ महीने पहले सामने आ गए थे, लेकिन यह बैठक उस वक्त हो रही है जब भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में प्रवेश करने वाली है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, " जुलाई, सितंबर और नवंबर में गुजरात तथा ओडिशा में ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट बीएफ.7 के 4 मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्री ने कल राहुल को एक पत्र लिखा. प्रधानमंत्री आज स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा एक दिन बाद दिल्ली में प्रवेश करेगी. अब आप क्रोनोलॉजी समझिए."