पीएम नरेंद्र मोदी ने की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणाओं की तारीफ, कहा-MSMEs के मुद्दों को सुलझाने में मिलेगी मदद

कोरोना का कोहराम भारत में बढ़ता ही जा रहा है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के मामले भी रोजाना बढ़ रहे हैं. कोरोना के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया हुआ है. इस पैकेज को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. वहीं प्रेस कॉन्फेंस के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली. कोरोना का कोहराम भारत में बढ़ता ही जा रहा है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के मामले भी रोजाना बढ़ रहे हैं. कोरोना के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया हुआ है. इस पैकेज को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 20 लाख के आर्थिक पैकेज को लेकर बुधवार शाम को विस्तार से जानकारी दी. वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फेंस के बाद कांग्रेस ने हमला बोलते हुए कहा कि  निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज का जो ब्यौरा पेश किया है उसमें गरीबों, प्रवासी मजदूरों और मध्यम वर्ग के लिए कुछ भी नहीं है.वहीं प्रेस कॉन्फेंस के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज की गई घोषणाएं लंबे समय से संकट से जूझ रहे व्यवसायों विशेषकर MSMEs के लिए लंबे समय तक मदद करेंगी। उन्होंने आगे लिखा कि घोषित कदम लिक्विडिटी को बढ़ावा देंगे. यह भी पढ़े-निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पी चिदंबरम का पलटवार, कहा- वित्त मंत्री के भाषण में गरीबों और प्रवासी मजदूरों के लिए कुछ नहीं हैै

पीएम नरेंद्र मोदी का ट्वीट-

वहीं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि माननीय पीएम जी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लिया है. ये केवल नारा नहीं मंत्र है और इसे जमीन पर उतारने का रोडमैप भी तैयार है. आज MSME सेक्टर के लिए जो राहत की घोषणा माननीय वित्त मंत्री महोदया द्वारा हुई वो सचमुच में आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है.उन्होंने आगे कहा कि जो आर्थिक पैकेज दिया है उससे MSME नए सिरे से खड़े हो जाएंगे. लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और इसके कारण रोजगार के अवसर बड़ी तेजी से बढ़ेंगे. इससे स्वदेशी को बढ़ावा मिलेगा हम स्वाबलंबन की तरफ बढ़ेंगे.

ज्ञात हो कि निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में कहा कि हमारी गरीबों, जरूरतमंदों, प्रवासी मजदूरों, दिव्यांगों और देश के वृद्धों के प्रति जो जिम्मेदारी है उसे हम नहीं भूल सकते हैं.

Share Now

\