कोरोना वायरस से जंग: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, MLAs और MLCs समेत अधिकारियों की सैलरी में होगी कटौती
अजित पवार (Photo Credits ANI)

कोरोना वायरस से हो रहे संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन है. लोगों का काम धंधा बंद है. कोरोना से जिंदगी सुरक्षित रहे इसलिए लोगों ने घरों में रहना बेहतर माना है. यही कारण है कि भीड़भाड़ से भरा रहने वाला शहर शांत है. इसी बीच महाराष्ट्र डिप्टी सीएम और राज्य के वित्त मंत्री अजीत पवार ने बड़ा ऐलान करते हुए आदेश जारी किया है कि सीएम और सभी MLAs-MLCs सहित सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों के वेतन में 60% की कटौती की जाएगी. ये कटौती मार्च महीने के वेतन में की जाएगी. उन्होंने इसके साथ ही राज्य की सरकार ने ग्रेड Aऔर B अधिकारियों के वेतन में 50% कटौती करने का फैसला किया है और ग्रेड C के कर्मचारियों के वेतन में 25% की कटौती की जाएगी. वहीं ग्रेड D के कर्मचारियों के वेतन में कोई कटौती नहीं होगी.

कोरोना वायरस के प्रकोप का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में नजर आ रहा है. सूबे में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 230 के करीब हो गई है. सोमवार को नए पांच मामलों में से चार मुम्बई के और एक पुणे का है. वहीं अभी तक राज्य में इस वायरस से 10 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य की जनता को कहा है कि वे घबराए नहीं, राज्य की सरकार जनता का पूरा ध्यान रख रही है. इसके साथ ही सूबे में केराना की दूकान, मेडिकल और दूध समेत जरूरत की दुकानों को खुला रखने का फैसला लिया है.

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. इस जानलेवा वायरस की वजह से दुनियाभर में अब तक सात लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना वायरस का सबसे अधिक प्रकोप अमेरिका और इटली में देखने को मिल रहा है. अमेरिका में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते तीन हजार से अधिक मौतों के साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 1 लाख 63 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं इटली में मौत का आंकड़ा 11 हजार के पार पहुंच गया है.