पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) अपने एक बयान के कारण फिर से सुर्खियों में है. दरअसल दिलीप घोष ने बुधवार को हुगली (Hooghly) में एक रैली में समर्थकों को संबोधित करते हुए दावा किया कि कोरोना खत्म हो गया है! दिलीप घोष की बात सुनकर वहां पर खड़ी जनता खुश हो गई. इस दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि दीदी के भाई यहां खड़े लोगों की भीड़ देखकर डरे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बीजेपी की रैली से चिंतित है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन इसलिए लगाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में रैली न कर सके.
बता दें कि दिलीप घोष के इस बयान के बाद राज्य में टीएमसी को एक मुद्दा मिल गया है, जिसे लेकर उन्होंने अब बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. राज्य में फिलहाल बीजेपी और टीएमसी दोनों आमने सामने है. बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष का बयान उस वक्त आया जब देश के अंदर एक दिन के भीतर 95 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आए.
#Corona চলে গেছে!
দিদিমণি শুধু শুধু ঢং করছেন, lockdown করছেন যাতে BJP মিটিং মিছিল না করতে পারে!
Corona is Gone! Didi is uselessly imposing lockdown so that BJP cannot hold meetings and rallies: Dilip Ghosh pic.twitter.com/E20mcfph29
— Indrajit Kundu | ইন্দ্রজিৎ - কলকাতা (@iindrojit) September 10, 2020
गौरतलब हो कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से 41 और लोगों की मौत होने से गुरुवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 3,771 पहुंच गई जबकि इस महामारी के 3,112 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,93,175 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि बुधवार की शाम से इस बीमारी से 3,035 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद ठीक होने की दर बढ़कर 85.95 प्रतिशत हो गई.