Eid Al Fitr 2020: जमीयत उलमा ए हिंद की अपील, 'सादगी से मनाये ईद'

देश मे कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए महाबंदी लागू है तो वहीं देश मे रमजान के पवित्र महीना भी चल रहा है और 26 तारीख को ईद मनाई जाएगी. इसी क्रम में जमीयत उलेमा हिन्द के प्रमुख मौलाना कारी सय्यद मोहम्मद उस्मान मंसूरपुरी ने अपील की है कि लोग रमजान उल मुबारक के क्षणों को स्वर्णिम अवसर समझें और अच्छे कार्यो को करते रहें.

जमीयत उलमा ए हिंद (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: देश मे कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए महाबंदी लागू है तो वहीं देश मे रमजान के पवित्र महीना भी चल रहा है और 26 तारीख को ईद मनाई जाएगी. इसी क्रम में जमीयत उलेमा हिन्द के प्रमुख मौलाना कारी सय्यद मोहम्मद उस्मान मंसूरपुरी ने अपील की है कि लोग रमजान उल मुबारक के क्षणों को स्वर्णिम अवसर समझें और अच्छे कार्यो को करते रहें. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से ईद सादगी से मनाने की अपील की. उन्होने कहा, "अगर ईद तक प्रतिबंध नही हटतें है तो जिस तरह अब तक मस्जिदों और दूसरे स्थानों में नियमों के साथ जुमे की नमाज अदा कर रहें हो, उसी तरह ईद की नमाज भी अदा करें क्योंकि ईद के लिए भी वही शर्तें हैं जो जुमे के लिए हैं. इसलिए पूरी कोशिश की जाए कि इस्लामी निर्देश और सरकार की तरफ से जारी दिशा निदेशरें को ध्यान में रखते हुए ईद की नमाज अदा की जाए."

उन्होंने कहा, "ईद के दिन खुशी को प्रकट करें, लेकिन ईद साधारण तरीके (सादगी) से मनाएं और मित्र व सहयोगियों और संबंधियों से मिलने में स्वास्थ्य संबंधी सरकारी दिशा निदेशरें को अवश्य ध्यान में रखें ताकि हर प्रकार की हानि से सुरक्षित रहे." यह भी पढ़ें: ‘कोविड-19: मृतक संख्या बढ़कर हुई 2,415, संक्रमण के मामले बढ़कर हुए 74,281

आपको बता दें की आज रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे और ये माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री देश मे लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा करेंगे.

Share Now

\