पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, 24 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

कांग्रेस शासित पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान जारी है. चारों सीटों पर सात बजे मतदान शुरू होने के पहले ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को पहुंचते देखा गया. एक चुनाव अधिकारी ने आईएएनएस से कहा चुनाव प्रक्रिया में देरी होने की कोई खबर नहीं है. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस तथा अकाली दल-भाजपा गठबंधन के बीच है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

चंडीगढ़: कांग्रेस (Congress) शासित पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान जारी है. चारों सीटों पर सात बजे मतदान शुरू होने के पहले ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को पहुंचते देखा गया. एक चुनाव अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "चुनाव प्रक्रिया में देरी होने की कोई खबर नहीं है." यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस तथा अकाली दल-भाजपा गठबंधन के बीच है.

इसके अलावा आप, बसपा और लोक इंसाफ पार्टी (Lok Insaaf Party) ने भी अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. चारों सीटों पर लगभग 7.68 लाख मतदाता कुल 33 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे. पूर्व उपमुख्यमंत्री और अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के जलालाबाद सीट छोड़ने के कारण इस सीट पर मतदान हो रहे हैं. दाखा सीट पर आप के एच.एस. फूल्का और बीजेपी के सोम परकाश ने फगवाड़ा सीट छोड़ी थी.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- पार्टी के मंत्रियों का काम अर्थव्यवस्था सुधारना है, ‘कॉमेडी सर्कस’ चलाना नहीं

मुकेरियां सीट पर कांग्रेस विधायक रजनीश बब्बी के निधन के कारण यहां चुनाव हो रहे हैं. कांग्रेस ने जलालाबाद से प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रविंदर आवला, फगवाड़ा से बलविंदर सिंह धालीवाल, मुकेरियन से इंदू बाला और दाखा से संदीप सिंह संधू को उम्मीदवार बनाया है. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में कांग्रेस के पास 78 विधायक हैं.

भारतीय जनता पार्टी सहयोगी शिरोमणि अकाली दल ने दाखा से मनप्रीत सिंह अयाली और जलालाबाद से राज सिंह डिब्बीपुरा को उतारा है. भाजपा ने फगवाड़ा से राजेश बग्गा और मुकेरियां से जंगी लाल महाजन को उतारा है. मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.

Share Now

\