कोरोना संकट: सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह से की अपील, पश्चिम बंगाल की करें मदद, कहा-यह राजनीति का वक्त नहीं
देश में कोविड-19 महामारी का प्रकोप कब थमेगा यह कहना मुश्किल है. कोरोना से संक्रमितों की संख्या रोजाना बढ़ रही है. कोरोना के कारण देश में मोदी सरकार ने लॉकडाउन को चौथी बार बढ़ाया हुआ है. इसके साथ लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों का मसला लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. रेलवे इन मजूदरों को इनके गृह राज्य भेजने के लिए विशेष ट्रेनें चला रही है.
नई दिल्ली. देश में कोविड-19 (COVID-19) महामारी का प्रकोप कब थमेगा यह कहना मुश्किल है. कोरोना (Coronavirus Pandemic) से संक्रमितों की संख्या रोजाना बढ़ रही है. कोरोना के कारण देश में मोदी सरकार ने लॉकडाउन को चौथी बार बढ़ाया हुआ है. इसके साथ लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों का मसला लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. रेलवे इन मजूदरों को इनके गृह राज्य भेजने के लिए विशेष ट्रेनें चला रही है. बावजूद इसके मजदूरों का पैदल सहित अन्य साधनों के साथ पलायन जारी है. कोरोना को लेकर विपक्ष सरकार को लगातार घेरता आ रहा है. इसी बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) से कोरोना को लेकर जो हालात हैं उसे देखते हुए मदद मांगी है. उन्होंने कहा कि यह राजनीति का समय नहीं है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सीएम ममता बनर्जी ने कोरोना को लेकर जो मौजूदा स्थिति के चलते पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से अपील की है. उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि पीएम मोदी हस्तक्षेप करें, यह राजनीति का समय नहीं है. बिहार और अन्य भाजपा शासित राज्यों में मामलों में स्पाइक है. यह एक देश है. इसलिए कोरोना वायरस को फैलने से रोकना होगा. यह भी पढ़ें-कोरोना संकट के बीच सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज विपक्षी दलों की बैठक, उद्धव ठाकरे-ममता बनर्जी और शरद पवार होंगे शामिल, एसपी-बीएसपी को लेकर सस्पेंस बरकरार
ANI का ट्वीट-
ममता बनर्जी ने आगे बोली मैंने अमित शाह से कहा कि अगर आपको लगता है कि पश्चिम बंगाल अपने दम पर नियंत्रण नहीं कर सकता है तो आप आइए और संभालिए. इस पर अमित शाह ने कहा कि चुने हुए सरकार को हम कैसे तोड़ सकते हैं, यह कहने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं.