Coronavirus Updates in Delhi: कोरोना को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा-दिल्ली की थर्ड वेव पीक अब धीरे-धीरे हो रही है कम, लॉकडाउन की खबरों को खारिज किया

देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप भले ही कम हो गया है. लेकिन राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दरअसल प्रदुषण बढ़ने के चलते कोरोना के मामलों में तेजी आयी है. इसी बीच दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की थर्ड वेव पीक अब धीरे-धीरे कम हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन लगाए जानें की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है.

दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 16 नवंबर. देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप भले ही कम हो गया है. लेकिन राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दरअसल प्रदुषण बढ़ने के चलते कोरोना के मामलों में तेजी आयी है. इसी बीच दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना (Coronavirus Updates in Delhi) के बढ़ते मामलों को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की थर्ड वेव पीक अब धीरे-धीरे कम हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown) लगाए जानें की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली की थर्ड वेव पीक अब धीरे-धीरे कम हो रही है। जून के अंदर पॉजिटिविटी रेट औसतन 37% था. थर्ड वेव में औसतन पॉजिटिविटी रेट 15 है जो अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. मुझे नहीं लगता कि यह एक प्रभावी कदम होगा. सभी मास्क पहनें यही अधिक फायदेमंद होगा. यह भी पढ़ें-Coronavirus in Delhi: दिल्ली कोरोना वायरस की 'तीसरी लहर' का सामना कर रही : केजरीवाल

ANI का ट्वीट-

दिल्ली के स्वास्थ मंत्री ने कहा कि कल राजधानी में 3235 पॉजिटिव केस, 7606 रिकवर और 95 मौतें रिपोर्ट की गईं. अभी दिल्ली में 8700 बेड भरे हुए हैं और 7900 खाली हैं. राहत की बात यह है कि रविवार को जो आंकड़े सामने आए वह पिछले 20 दिनों में सबसे कम हैं. हालांकि मौतों की संख्या में तेजी दिखाई पड़ रही है.

Share Now

\