Coronavirus: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज- सोशल मीडिया पर वक्त बर्बाद न करें, कोरोनावायरस से निपटने पर दें ध्यान
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए एक अन्य में पीएमओ को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा है कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मजाक कर भारत का समय बर्बाद करना बंद कीजिए. भारत आपातकाल से गुजर रहा है.
चीन में महामारी का रूप ले चुके खतरनाक कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अब राजधानी दिल्ली में भी दस्तक दे दी है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कोरोनावायरस को लेकर चिंता जताई. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोरोनावायरस को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा. उन्होंने कई ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने ट्वीट किया एक वक्त होता है जब देश के नेतृत्व की परीक्षा होती है. एक सच्चा नेता कोरोना वायरस और अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर फोकस करेगा. राहुल गांधी ने ट्वीट में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, कोरोना वायरस हमारे लोगों और हमारी अर्थव्यवस्था के लिए एक अत्यंत गंभीर खतरा है. मेरी समझ से सरकार इस खतरे को गंभीरता से नहीं ले रही है.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए एक अन्य में पीएमओ को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा है कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मजाक कर भारत का समय बर्बाद करना बंद कीजिए. भारत आपातकाल से गुजर रहा है. अभी कोरोना वायरस भारत के लिए चुनौती बना है, जिससे निपटने पर ध्यान देना चाहिए. यह भी पढ़ें- Coronavirus: पीएम मोदी बोले घबराने की जरुरत नहीं, सरकार इसे रोकने के लिए कर रही है काम- बताए बचाव के उपाय.
सोशल मीडिया को लेकर साधा पीएम पर निशाना-
राहुल गांधी का ट्वीट-
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आगरा में 6 लोगों को हाई लेवल का संक्रमण हुआ है. ये लोग कोरोना प्रभावित शख्स के संपर्क में आए थे. इन लोगों को अलग रखा गया है और इनके सैंपल परीक्षण के लिए पुणे भेजे गए हैं. मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से मिलकर कोरोनावायरस को लेकर बैठक की. पीएम मोदी ने कोरोनावायरस को लेकर तैयारियों के बारे में समीक्षा की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस और संदिग्धों के सामने आने पर प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हमें साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. कुछ छोटे लेकिन महत्वपूर्ण कदम उठाकर हम अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं. पीएम मोदी ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, "अलग-अलग मंत्रालय और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं, जो भारत में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर शीघ्र चिकित्सा सुविधा मुहैया करा रहे हैं. घबराने की जरूरत नहीं है."