Shivajirao Patil Nilangekar Passes Away: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर का पुणे में निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख
शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर (Photo Credits: ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव निलंगेकर पाटील (Shivajirao Patil Nilangekar) का बुधवार को पुणे (Pune) में निधन हो गया. पिछले महीने कोविड-19 की चपेट में आने से पहले उनका गृह क्षेत्र लातूर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसके बाद संक्रमण की पुष्टी होने के बाद उन्हें पुणे शिफ्ट किया गया.

महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर 16 जुलाई को लातूर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 88 वर्षीय नेता को लातूर से करीब 320 किलोमीटर दूर स्थित पुणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. Mumbai Rains: महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण बंबई हाई कोर्ट ने टाली ऑनलाइन सुनवाई

पाटिल मुख्यमंत्री के तौर पर साल 1985 में महज एक साल का कार्यकाल ही पूरा कर सके. दरअसल एमडी की परीक्षा में बेटी के अंक में हेराफेरी करने के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पाटिल को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. जिस वजह से उनके हाथ से महाराष्ट्र का नेतृत्व छीन गया.

पीएम मोदी ने जताया शोक-

उनके पोते संभाजी पाटिल (Sambhaji Patil) बीजेपी विधायक हैं और देवेंद्र फड़नवीस (Devendra Fadnavis) के नेतृत्व वाली सरकार में श्रम मंत्री थे. जबकि उनकी बहू रूपताई पाटिल निलंगेकर (Rupatai Patil Nilangekar) ने 2004 से 2009 तक बीजेपी से लातूर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया. जबकि दिवंगत शिवाजीराव निलंगेकर पाटील के बेटे अशोक निलंगेकर पाटील कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके है.